मैच हाइलाइट्स - 33 चौके-22 छक्के, T20 के रोमांच की हदें हुई पार, राशिद की हैट्रिक पर लगा रिंकू का छक्के वाला पंजा, KKR की ऐतिहासिक जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs KKR Match Hightlights: राशिद की हैट्रिक पर लगा रिंकू का छक्के वाला पंजा, आखिरी ओवर में KKR की ऐतिहासिक जीत

GT vs KKR Match Hightlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी शिकस्त देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी जीत की लय को कायम रखने में कामयाब हो पाई है। गुजरात टाइटंस को उसी के घर में मात देकर केकेआर ने GT  के विजयरथ को रोक दिया है। 9 अप्रैल को हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राशिद ख़ान ने 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन का टारगेट सेट किया। जिसको नीतीश राणा एंड कंपनी ने हासिल कर 3 विकेट से जीत दर्ज की। जहां ये नाइट राइडर्स की इस सीजन दूसरी जीत है वहीं टाइटंस के हाथों पहली हार लगी। इसी के साथ KKR अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई, जबकि GT को चौथे स्थान पर जाना पड़ा।

पावरप्ले खत्म होने से पहले लगा गुजरात टाइटंस को झटका

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई गुजरात टाइटंस को पहला झटका पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। सुनील नरेन की गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा नरायण जगदीसन के हाथों अपना कैच थमा बैठे। उन्होंने 17 रन बनाए। 5 ओवर के बाद स्‍कोर 38/1।

ऐसा रहा पावरप्ले

गुजरात टाइटंस के पावरप्ले में काफ़ी कुछ देखने को मिला। पहले तो उमेश ने एक किफायती ओवर के साथ पारी की शुरुआत की। इसके बाद शुभमन गिल और रिद्धिमान ने शार्दुल ठाकुर की कुटाई करते हुए खूब रन लूटे। सुनील नरेन ने कोलकाता के लिए विकेट का खाता खोला और साहा को पवेलियन भेजा। कप्तान नीतीश राणा 5.2 ओवर में साईं सुदर्शन को रन आउट करने से चुके। गिल ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती से 16 रन बटोरे। पवारपले के बाद स्कोर 54/1।

सुनील नरेन ने कोलकाता की मैच में कराई वापसी

रिद्धिमान का विकेट गिरने के बाद कई ओवर तक कोलकाता नाइट राइडर्स विकेट के लिए तरसती नजर आई। ऐसे में सुनील नरेन ने टीम की मैच में वापसी कराई और क्रीज़ पर अच्छी तरह से सेट शुभमन गिल को वापिस पवेलियन भेजा। उन्हें 11.4 ओवर में उमेश यादव ने कैच आउट किया। गिल 31 गेंदों में पांच चौके जड़ते हुए 39 रन बना सके। 12 ओवर के बाद स्कोर 101/2।

जीवनदान का फ़ायदा उठाने में फेल हुए अभिनव मोहरे

12.5 ओवर में गुरबाज़ के हाथों जीवदान पाने के बावजूद अभिनव मोहरे कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुयश शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया। 14 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपना विकेट खोया। 14 ओवर के बाद स्कोर 123/3।

साईं सुदर्शन का अर्धशतक

लॉकी फ़र्ग्युसन की गेंद पर साईं सुदर्शन ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उनकी ये फिफ्टी 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिली। इस पचासा को पूरा करने के लिए उन्होंने 34 गेंदों को इस्तेमाल किया। 17 ओवर के बाद स्कोर 151/3।

सुनील नरेन के नाम तीसरा विकेट

GT vs KKR Match Hightlights

17.3 ओवर में साईं सुदर्शन को आउट कर सुनील नरेन ने इस मैच का अपना तीसरा विकेट लिया। उन्होंने अनुकूल रॉय ने कैच आउट किया। साईं ने 38 बॉल पर 53 रन जोड़। जिसमें तीन चौके और दो छक्के हैं। 18 ओवर के बाद स्कोर 159/4।

विजय शंकर का ताबड़तोड़ अर्धशतक

GT vs KKR Match Hightlights

आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ विजय शंकर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। महज 21 गेंदों पर उन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। उनकी ये फिफ्टी शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आई।

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला बड़ा लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन का लक्ष्य कोलकाता को दिया। इस बीच टीम ने रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, अभिनव मोहरे और साईं सुदर्शन का विकेट खोया। केकेआर के लिए विकेट लेने वाले गेंदबाज़ सुनील नरेन (3) और सुयश शर्मा (1) रहे। उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फ़र्ग्युसन और वरुण चक्रवर्ती के हाथों कोई सफलता नहीं लगी। जबकि 13.33 की इकानॉमी के साथ शार्दुल सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए।

शुरुआती ओवरों में कोलकाता को लगे दो झटके

205 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आगाज अच्छा नहीं हुआ। टीम को शुरुआती ओवरों में ही अपने दो विकेट गंवा दिए। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शामी ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पवेलियन भेजा, तो वहीं जोशुआ लिटिल ने नरायण जगदीशन को 3.6 ओवर में क्लीन बोल्ड किया। 4 ओवर के बाद स्कोर 28/2।

पावरप्ले की कहानी

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की कसी हुई शुरुआत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स पावरप्ले में काफ़ी संकट में नजर आई। इस बीच टीम को दो बड़े झटके लगे। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 15 रन और नरायण जगदीशन 6 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे गए। इसके अलावा गुजरात के गेंदबाज़ों ने क्रीज़ पर मौजूद बल्लेबाज़ों को रन भी नहीं बटोरने दिए। जिसकी वजह से केकेआर की टीम पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 43 रन ही बनाने सफल हुई।

नीतीश-वेंकटेश की साझेदारी ने की गुजरात के गेंदबाजों की कुटाई

पावरप्ले में 43 रन बनाकर दो विकेट गंवा चुके कोलकाता नाइट राइडर्स की मैच में वापसी वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा की जोड़ी ने कराई। इन दोनों ने अच्छी साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर बोर्ड को 12 ओवर खत्म होने से पहले ही 100 के पार पहुंचा दिया।

वेंकटेश अय्यर बने संकटमोचक

GT vs KKR Match Hightlights

वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम के लिए 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। उनका ये पचासा 11.1 ओवर में याश दयाल की गेंद पर चौका जमाकर आया। 12 ओवर के बाद स्कोर 116/2 और जीत के लिए 48 गेंदों में 89 रन।

नीतीश राणा की पारी का अंत 

14वें ओवर की पहली गेंद पर अल्ज़ारी जोसेफ़ ने कप्तान नीतीश राणा को मोहम्मद शामी के हाथों आउट कराया। उन्होंने 29 गेंदों में 45 रन बनाए। इसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल है। साथ ही उन्होंने वेंकटेश अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी की। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 132/3 और जीत के लिए 73 रन 36 गेंदों पर

राशिद ख़ान ने ली इस सीजन की पहली हैट्रिक 

एक समय पर 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने बैक टू बाइक झटके दिए। उन्होंने 17वें ओवर में इस सीजन की पहली हैट्रिक ली। पहली गेंद पर उन्होंने आंद्रे रसेल को पवेलियन, इसके इसकी अगली गेंद पर उन्होंने सुनील नरेन को जयंत यादव के हाथों आउट कराया। तीसरा विकेट उन्होंने शार्दुल ठाकुर का लिया। उनकी इस गेंदबाज़ी ने सबको खासा प्रभावित किया। 17 ओवर के बाद स्कोर 157/7 और जीत के लिए 18 गेंदों पर 48 रन।

आखिरी ओवर का रोमांच

कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी। ऐसे में रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर आखिरी गेंद तक टीम को मैच में बनाए रखा और केकेआर की झोली में असंभव जीत डाल दी। उन्होंने 20वें ओवर की अंतिम पांच गेंदों पर बैक टू बैक छक्के जड़ नाइट राइडर्स को 3 विकेट से जीत दिलाई।

रिंकू सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच 

कोलकता नाइट राइडर्स की पारी के 20वें ओवर में बैक टू बैक पांच छक्का जड़ने वाले रिंकू सिंह को उनकी धुआंधारी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 21 गेंद में 48 रन की पारी खेली।

GT vs KKR IPL 2023 GT vs KKR 2023