GT vs KKR: आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच खेला गया। यह मुकाबला गुजरात के हॉमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केकेआर की टीम के सामने गुजरात की टीम ने 205 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने नाटकीय अंदाज में जीत हासिल की, जहां रिंकू सिंह ने यश दयाल के आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार को पूरा करते हुए लगातार 5 छक्के जड़ दिए।
GT vs KKR: गुजरात की मजबूत बल्लेबाजी
इस मैच में गुजरात के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान पर खेलने नहीं उतरे थे। उनके स्थान पर स्पिनर गेंदबाज राशिद खान को कप्तानी सौपी गई थी। जहां उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज गिल और साहा ने शानदार शुरूआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 33 रनों की तेज शुरूआत हुई। वहीं साहा 17 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौटे। हालांकिं, इसके बाद गिल और साई सुदर्शन ने टीम को संबालते हुए 63 रनों की साझेदारी की।
इस बार गिल 39 पर बनाकर आउट हो गए। लेकिन, इसके बाद सुदर्शन और विजय शंकर के बल्ले से हवाई फायर देखने को मिले। दोनों ने अपना ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया। सुदर्सन 53 रनो पर आउट हुए। वहीं शंकर 63 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। शंकर ने 20वें ओवर में शार्दूल ठाकुर के ओवर में तीन लगातार गगनचुंबी छक्के जड़े। इस पारी के बूते गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 205 रनों का लक्ष्य रखा था।
GT vs KKR: केकेआर की खराब गेंदबाजी
इस मुकाबले में केकेआर के सभी गेंदबाज गुजरात की आतिशी बल्लेबाजी क्रम के आगे घुटने टेंकते हुए नजर आए। इस टीम का कोई भी गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाजो पर दवाब नहीं बना सका। केकेआर की तरफ से स्पिनर गेंदबाज सुनील नरेन एकमात्र गेंदबाज ने जिन्होंने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 3 खिलाड़ी को आउट कर पवेलियन भेजा। इसके अलावा 1 विकेट युवा लेग ब्रेक गेंदबाज सुयश शर्मा को मिला। इसके अलाव लॉकी फर्गुसन, उमेश, चक्रवर्ती और उमेश यादव को एक भी विकेट नहीं मिल सका।
GT vs KKR: राशिद की हैट्रिक पर भारी पड़े रिंकू के 5 छक्के
205 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की खराब शुरूआत हुई थी। ओपनर बल्लेबाज गुरबाज 15 और जगदीशन 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए वेंकटेश अय्यर ने 83 रनों की पारी खेली। वहीं उनका साथ नितीश राणा ने दिया था। ये दोनों खिलाड़ी बल्ले से बेहद खतरनाक दिख रहे थे। ऐसे में राशिद की चाल ने गेंद का रूख ही पसट दिया। अल्जारी जोसेफ को उन्होंने 14वें ओवर में एक बार फिर से गंदबाजी में वापसी कराई। इसी बीच ओवर की पहली ही गेंद पर जोसेफ ने राणा को कैच आउट करवा दिया।
जिसके केकेआर की पूरी टीम बिखर गई। 17वें ओवर में जीत की दहलीज पर स्पिनर गेंदबाज और गुजरात के कप्तान ने कमान संभालते हुए पारी के 17वें ओर में हैट्रिक ली। उन्होंने सबसे पहले ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल, दूसरी गेंद पर सुनील नरेन और तीसरी गेंद पर शार्दुल को आउट कर पवेलियन में भेजा। हालंकि, इसके बाद मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी। वहीं रिकूं सिंह ने यश दयाल के 1 ओवर में 5 लगातार छक्के जड़ कर गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली। केकेआर ने गुजरात को 3 विकेट से मात दी।