GT vs KKR: IPL 2023 का 13 वां मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. गुजरात की ओर से कप्तानी करने उतरे राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं केकेआर के कप्तान नीतीश राणा को गेंदबाजी को न्योता दिया है. दोनों ही टीमों का ये तीसरा मैच है. गुजरात जहां अपने दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है वहीं कोलकाता दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ छठे स्थान पर है.
टॉस जीतकर गुजरात ने चुनी बल्लेबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (GT vs KKR) के बीच आज कांटे की टक्कर देखने को मिलना तय है. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरे. इस दौरान दोनों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जो गुजरात टाइटंस के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
लेकिन, आज के मुकाबले में जीटी को बड़ा झटका लगा है. जी हां कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं. वहीं उनकी जगह विजय शंकर की एक बड़ी भूमिका होने वाली है. वहीं जोशुआ लिटिल बाहर हुए हैं. जबकि कप्तानी राशिद को सौंपी गई है. वहीं केकेआर भी बड़े बदलाव के साथ उतरी है.
GT vs KKR: दोनों टीमों की ऐसी है प्लेइंग XI
GT प्लेइंग XI : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल.
KKR प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
GT vs KKR: हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ IPL की दो नई टीमों में से एक है. ये दोनों टीमें पिछले साल ही लीग से जुड़ी थी. लखनऊ जहां प्लेऑफ तक पहुँची थी वहीं गुजरात टाइटंस ने अपना पहला सीजन ही जीता था. नई टीम होने की वजह से गुजरात और कोलकाता के बीच अबतक सिर्फ एक ही मैच हुए हैं जिसमें कोलकाता को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस लिहाज से गुजरात का पलड़ा भारी है.
ये भी पढे़ं- CSK की जीत के बाद इस शख्स ने छुए एमएस धोनी के पैर, तो कुछ ऐसा कर माही ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल