ऋद्धिमान साहा: मंगलवार को IPL 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. वहीं इस मैच में दिल्ली की पारी के दौरान GT के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने हवा में डाइव लगाते हुए प्रियम गर्ग का गजब का कैच पकड़ा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऋद्धिमान साहा ने पकड़ा शानदार कैच
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली को 130 रनों के स्कोर पर सभी प्लेयर्स ने अपना बेस्ट दिया. अच्छी फिल्डिंग रे बिना गेंदबाज के खाते में विकेट गुड़ पाना आसान नहीं होता है. अगर इस मुकाबले मे शामी ने 4 विकेट लिए है तो उसमें फिल्डिंग का भी अहम योगदान है.
मोहम्मद शमी ने पांचवें ओवर में अपना दूसरा विकेट हासिल किया तो उसमें विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कैच लेने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. उन्होंने हवा में डाइव लगाते हुए प्रियम गर्ग (Priyam Garg) का गजब का कैच पकड़ा.
गर्ग ने शरीर के काफ़ी दूर से ड्राइव करने का प्रयास लेकिन फिर से किनारा लगा लेकिन विकेट के पिछे खड़े साह ने हवा में छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ लिया. ऐसे कैच पकड़ना आसान नहीं होता है लेकिन साहा इस कैच को बिल्कुल आसान बना दिया.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1653445141326348288?s=20
बिना खाता खोले लौटे साहा
इस मुकाबले में गिल के साथ पारी की शुरूआत करने आए ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. क्योंकि खलील अहमद ने पहले ओवर में विकेट टू विकेट गेंदबाजी करते हुए लगातार साहा को बिट करते हुए काफी परेशान किया. यही कारण रहा कि पहले ओवर की आखिरी गेंद पर खलील ने ऋद्धिमान को पवेलियन भेज दिया.