GT vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है. क्योंकि एक ओर जहां हार के बाद दिल्ली की टीम 9वें मैच में तीसरी जीत की तलाश में है. तो वहीं गुजरात की टीम इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका पर शीर्ष पर बने रहना चाहेंगी.
इस मैच में टॉस (Toss) की प्रक्रिया समन्न हो चुकी है. बता दें कि सिक्का हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और डेविड वार्नर (David Warner) की मौजूगी में उछाला गया. लेकिन सिक्का कप्तान डेविड वॉर्नर के पक्ष में गिरा और दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
आईपीएल का यह कारवा अहमदाबाद पहुंच चुका है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच काफ़ी गहमा गहमी देखमे को मिल सकती है. जहां आज टेबल टॉपर गुजरात और अंक तालिका में सबसे अंतिम पायदान दिल्ली के बीच मुक़ाबला होने जा रहा है. जबकि गुजरात 12 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है.
डेविड वार्नर (David Warner) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को एक-एक जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. लेकिन दिल्ली अभी तक 8 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है. ऐसे में DC की टीम गुजरात को हराकर प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने से बचना चाहेगी. बता दें कि इस टीम के खिलाड़ियों के पास फाइट बैक करने की पूरी क्षमता है.
यह है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है
GT की संभावित प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, जॉश लिटिल
इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : ख़लील अहमद, ललित यादव, यश धुल, अभिषेक पोरेल, प्रवीण दुबे