GT vs DC मैच पर बारिश का संकट! बल्लेबाज जमाएंगे रंग या गेंद करेगी हरकत, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी
GT vs DC मैच पर बारिश का संकट! बल्लेबाज जमाएंगे रंग या गेंद करेगी हरकत, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी

17 अप्रैल को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) से होगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला खेला जाएगा। बैक टू बैक दो मैच जीतने के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी का लक्ष्य जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम इस मैच को जीतकर अपने अभियान को आगे बढ़ाना चाहेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि GT vs DC मैच के दौरान मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा?

GT vs DC: वेदर रिपोर्ट 

  • गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बात की जाए मौसम की तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
  • जबकि अनुमान की न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, नमी 21 प्रतिशत होगी और हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। बुधवार को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
  • हालांकि, ऑस खेल को प्रभावित कर सकती है। इसलिए कप्तान दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फैसला कर सकते हैं। आईपीएल 2024 के इस मैदान पर तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें जीत दो बार चेज़ करने वाली टीम को हुई और एक पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने अपने नाम किया।

GT vs DC: पिच रिपोर्ट 

  • 15 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला खेला गया था, जिसमें बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। ऐसे में अब फैंस के दिल में सवाल है कि GT vs DC मैच के दौरान बल्लेबाजों का बोलबाला होगा या गेंदबाजों का?
  • तो हम आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है। हालांकि, स्पिनर्स भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। पिच पर काली मिट्टी होने के कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है।
  • वहीं, टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकते हैं। क्योंकि यहां डिफ़ेंड करने वाली टीम ने दस में छह टी20 मैच जीते हैं, जबकि चेज़ करते हुए टीम चार ही मुकाबले अपने नाम कर सकी।

ऐसी हो सकती है GT vs DC मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

  • गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहिद शर्मा।
  • दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां