गुजरात के घर में जीतकर पहुंची दिल्ली, 32वें मैच में किसके पलड़े में होगी बाजी, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs DC: गुजरात के घर में जीतकर पहुंची दिल्ली, 32वें मैच में किसके पलड़े में होगी बाजी, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

मुंबई इंडियंस करारी शिकस्त देकर गुजरात टाइटंस (GT vs DC) ने अपने आईपीएल 2024 के अभियान की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद टीम ने अपनी लय खो दी और अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार नहीं रख सकी। वहीं, उसका सामना अब दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रहा है। ऋषभ पंत की टीम भी आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं नजर आई है। इसलिए गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ में अपने दावेदारी मजबूत करने के लिए इस मैच (GT vs DC) में जीत जरूरी है।

घरेलू मैदान पर एक बार फिर जीत दर्ज करना चाहेगी गुजरात  

  • गुजरात टाइटंस ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। अपमे घरेलू मैदान पर वह टीम को मात देने में कामयाब रही थी। डेविड मिलर और केन विलियमसन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की अनुपस्थिति के बावजूद टीम राजस्थान द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही थी।
  • ऐसे में एक बार फिर शुभमन गिल एंड कंपनी अपने घर पर जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे। मालूम हो कि डेविड मिलर दो हफ्तों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
  • हैमस्ट्रिंग की समस्या की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, राशिद खान और उमेश यादव गुजरात टाइटंस की ताकत साबित हो सकते हैं।

GT vs DC: दिल्ली को दिखानी होगी मजबूती 

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हौंसले काफी बुलंद होंगे। एकाना क्रिकेट स्टेडियम में ऋषभ पंत की टीम ने छह विकेट से मैच अपने नाम किया था।
  • हालांकि, गुजरात टाइटंस को कम आंकने की गलती दिल्ली का कोई भी खिलाड़ी नहीं करेगा। इसलिए टीम को मैच (GT vs DC) जीतने के लिए मजबूती दिखानी होगी। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही बेहतरीन प्रदर्शन का नजराना पेश करना होगा।

GT vs DC के मैच को रोमांच बढ़ाएगी इन खिलाड़ी की भिड़ंत 

शुभमन गिल बनाम एनरिक नोर्टजे

  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को रन बनाने से रोक पाना गेंदबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल होता है। इस मैदान पर अक्सर अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाते हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिक नोर्टजे अपनी गेंदबाजी से तंग कर सकते हैं।

ऋषभ पंत बनाम राशिद खान  

  • दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार रहता है। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से वह पेसर्स को धूल चटा सकते हैं। लेकिन राशिद खान का सामना करना उनके लिए मुश्किल साबित हो सकता है।

GT vs DC: वेदर-पिच रिपोर्ट 

  • गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान गर्मी हो सकता है। इसके अलावा खिलाड़ियों को उमस का भी सामना कर पड़ सकता है। बुधवार को अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री होने का अनुमान है।
  • नमी 21 प्रतिशत और हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। जबकि बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। वहीं, बात की जाए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो यहां बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहता है।

GT vs DC: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहिद शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

rishabh pant shubman gill GT vs DC GT vs DC 2024