मैच हाईलाट्स: T20 में दिखा रोमांच, जिसे समझा नकारा, उसी ने किया तेवतिया का शिकार, लो स्कोरिंग मैच में दिल्ली को इशांत ने जिताई हारी हुई बाजी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
GT vs DC: T20 में दिखा रोमांच, जिसे समझा नकारा, उसी ने किया तेवतिया का शिकार, लो स्कोरिंग मैच में दिल्ली को जिताई हारी हुई बाजी

GT vs DC Match Highlights: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेला गया। यह मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। दिल्ली की टीम ने गुजरात के सामने निर्धारित 20 ओवरो में महज 131 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में केवल 125 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से करारी मात दी। इस लेख में हम मैच के हाईलाइट्स के बारे में जानेंगे। जो मैच में छाए रहे।

GT vs DC Match Highlights: मोहम्मद शमी को मिली पहली ही गेंद पर सफलता

Mohammed Shami

टॉस हारने के के बाद गुजरात की टीम ने पारी की शुरूआत काफी शानदार की। मोहम्मद शमी ने पावरप्ले में आकर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को पहली पारी की पहली ही गेंद पर डेविड मिलर के हाथो में कैच आउट हुए। सॉल्ट बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौटे।

GT vs DC Match Highlights: प्रियम की गलती से हुए वॉर्नर रन आउट

David Warner

दिल्ली की शुरूआत खराब होने के बाद पारी को संभालने की सारी जिम्मेदारी कप्तान डेविड वॉर्नर पर थी। वह बल्ले से काफी ज्यादा अच्छे दिख रहे थे। लेकिन, पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर प्रियक गर्ग ने उन्हें एक खराब कॉल के जरिए रन आउट करा दिया। प्रियम ने उन्हें कॉल किया। लेकिन, वॉर्नर आंधी क्रीज पर पहुंच चुके थे। तभी उन्होंने रन लेने से मना कर दिया और राशिद ने बिना कोई गलती करते हुए उन्हें रन आउट कर दिया।

GT vs DC Match Highlights: रिली रूसो बने शमी का दूसरा शिकार

publive-image

रिली रूसो मैच में अच्छे दिख रहे थे। उन्होंने दो बेहतरीन चौके भी जड़े थे। लेकिन, मोहम्मद शमी की आउट और इन स्विंग गेंदो ने उन्हें जमकर परेशान किया। इसी बीच उन्होंने 2.5 ओवर में उनका शिकार किया। ऋद्धिमान साहा ने उनका विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। रूसो 8 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौटे।

GT vs DC: 22 रन पर गिरी दिल्ली का चौथा विकेट

publive-image

दिल्ली की टीम पावरप्ले में ही 5 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद टीम को संभालने की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे के हाथ में थी। लेकिन, वो भी इस मैच में अपने घुटने टेकते हुए नजर आए। उनका विकेट पांचवे ओवर की पहली गेंद पर गिरा। उन्होंने 1रन की मामूली सी पारी खेली।

GT vs DC: पावरप्ले में पहुंची दिल्ली की आंधी टीम पवेलियन

डेविड वॉर्नर को रन आउट करवाने के बाद टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी प्रियम गर्ग के हाथ में थी। लेकिन, वो भी इस मैच में कुछ नहीं कर सके और 10 रन बनाकर विकेट के पीछे ही मोहम्मद शमी का तीसरा शिकार बने। उनका विकेट पारी के 5 ओवर की आखिरी ही गेंद पर गिरा।

GT vs DC: अक्षर और अमन ने टीम को संभाला

publive-image

अक्षर पटेल इस बार बल्लेबाजी करने के लिए 4 विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए थे। इस बार भी उन्होंने संकटमोचन बनकर टीम को मुस्किल से उबारने का काम किया। उन्होंने अमन खान के साथ मिलकर 50 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। ये दोनों खिलाड़ी बल्ले से काफी अच्छे नजर आ रहे थे। वहीं इसी बीच दोनों के कुछ शानदार शॉट्स भी देखने को मिले।

GT vs DC: 28 रन बनाकर आउट हुए अक्षर पटेल

publive-image

अक्षर पटेल एक शानदार पारी खेल रहे थे। वह हर ओवर में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजो को चखा रहे थे। इसी बीच उन्होंने मोहित शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन, गेंदबाज की चतुराई ने उनका विकेट ले लिया। दरअसल, मोहित ने अक्षर को स्लॉ गेंद फेंकी थी। जिसे राशिद खान ने पकड़ा। अक्षर ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली।

GT vs DC: अमन खान ने जड़ा पहला अर्धशतक

अमन खान एक मुश्किल परिस्थिती में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे। इस दौरान उन्होंने अक्षर का बखूबी साथ दिया। लेकिन, अक्षर के आउट होने के बाद अमन ने अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील किया। उन्होंने इस दौरान अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 18वें ओवर में अपना अर्धशतक जमाया। इसके बाद वह 19वें ओवर में 51 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए।

GT vs DC: दिल्ली ने रखा 130 रनों का लक्ष्य

publive-image

दिल्ली इस मैच कुछ कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सकी है। गुजरात के खिलाफ डेविड वॉर्नर का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला काफी ज्यादा खराब रहा। वॉर्नर एंड कम्पनी 20 ओवर में केवल 130 रनों का सम्मानजनक स्कोर ही खड़ा कर सकी।

GT vs DC: गुजरात की खराब शुरूआत, साहा 0 रन पर आउट

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत भी ठीक दिल्ली की तरह ही रही। साहा पारी के पहले ही ओवर की 6वीं गेंद पर फिल सॉल्ट के हाथ में कैच आउट हो गए। वहीं खलील अहमद का यह ओवर मेंडन विकेट भी रहा।

GT vs DC: हार्दिक पांड्या ने खलील के तीसरे ओवर में जड़े 3 चौके

नरेंद्र मोदी की पिच हार्दिक पांड्या लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी आक्रामक दिखाई दे रहे थे। उन्होंने खलील अहमदके दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में 3 चौके जडे़। इस ओवर में उन्होंने कुल 12 रन बटोरे।

GT vs DC: 6 रन बनाकर आउट हुए गिल

दिल्ली की गेंदबाजी लाईन अप ने जरूरत के मुताबिक शुरूआत दिलाई। गुजरात के दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को महज 6 रन बनाकर पारी के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर एनरिक नॉर्ख्या ने लिया। गिल 6 रन बनाकर आउट हुए।

GT vs DC: विजय शंकर हुए इशांत की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड

publive-image

विजय शंकर का जादू इस मैच में नहीं चल सका। वह इस मैच में इशांत शर्मा की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके। शर्मा ने अपनी शानदार नकल गेंद से उन्हें क्लीन बोल्ड (4.6 ओवर) कर पवेलियन की तरफ भेजा। उन्होंने महज 6 रनों की मामूली सी पारी खेली।

GT vs DC: डेविड मिलर ने खाया कुलदीप की गेंद पर चकमा

डेविड मिलर विजय शंकर के आउट होने के बाद पारी को संभालने के लिए क्रीज पर आए थे। उन्होंने अब तक अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जीताए है। लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह करिश्माई बल्लेबाजी नहीं खेल सके। वह कुलदीप के सातेवें ओवर की तीसरी गेंद पर एक अतरंगी शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हुए। मिलर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।

GT vs DC: हार्दिक पांड्या का अर्धशतक

publive-image

हार्दिक पांड्या अकेले ही दूसरे छोर से दिल्ली के गेंदबाजो से लौहा लेते रहे। इसी बीच पांड्या ने सुलाझी हुई पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

GT vs DC: हार्दिक और अभिनव अर्धशतकीय साझेदारी को खलील ने तोड़ा

कप्तान हार्दिक पांड्या और 28 वर्षीय अभिनव मनोहर ने टीम की पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने हादिक के साथ मिलकर 62 रनों की साझेदारी हुई। अभिनव 18वें ओवर की पहली गेंद खलील अहमद के ओवर में अमन खान के हाथ में कैच आउट हुए। उन्होंने 26 रनों की पारी खेली।

19वें ओवर में राहुल तेवतिया ने तीन लगातार छक्के लगाकर पलटा गेंद

गुजरात की टीम को जीत के लिए 2 ओवर में 33 रनों की जरूरत थी। हार्दिक पांड्या तीन गेंद में केवल 3 रन ही बना सके। हालांकि, इसके बाद राहुल तेवतिया ने आखिरी की तीन गेंद पर तीन छक्के जड़कर ओवर में 21 रन बटोरे।

आखिरी ओवर में इशांत शर्मा ने दिलाई 5 रनों से जीत

आखिरी ओवर में गुजरात की टीम को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। लेकिन, इशांत शर्मा ने ओवर की चौथी गेंद पर राहुल तेवतिया का विकेट चटक कर मैच का रूख ही अपनी तरफ पलट दिया। इशांत की घातक गेंदबाजी ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 रनों से जीतक दिलाई।

Mohammed Shami hardik pandya david warner हार्दिक पांड्या डेविड वॉर्नर GT vs DC IPL 2023