GT vs DC: ऋषभ पंत के खिलाफ लॉकी फरग्युसन ने बिछाया था जाल, 'MOM' अवॉर्ड मिलने के बाद किया खुलासा
Published - 02 Apr 2022, 07:15 PM

GT vs DC: लॉकी फरग्युसन (Lockie Ferguson) को गुजरात बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। दोनों टीमों के बीच शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लीग का 10वां मुकाबला खेला गया। जिसे गुजरात टाइटंस ने 14 रनों से अपने नाम किया है। मैच से पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, जहां टाइटंस ने कैपिटल्स के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए दिल्ली सिर्फ 157 रन ही बना पाई।
लॉकी फरग्युसन ने झटके 4 विकेट
गुजरात टाइटंस के लिए उनके दूसरे ही मैच में शुभमन गिल ने शानदार फॉर्म में आकर बल्लेबाजी की। GT vs DC मैच में शुभमन गिल की आतिशी 84 रनों की पारी बदोलत 171 रन बोर्ड पर लगाए। लिहाजा दिल्ली कैपिटल्स को 172 रन का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करने उतरी ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती दौर में ही पसीने छूट गए थे। क्योंकि गुजरात के गेंदबाज खासकर लॉकी फरग्युसन शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे थे।
गुजरात टाईटंस के लिए GT vs DC में लॉकी फरग्यूसन ने अपने मैच विनिंग स्पेल से मुकाबले का रुख अपनी टीम के हक में मोड़ने में कामयाब रहे। लगतार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज ने आज के मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए, जिसमें पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और मंदीप सिंह के विकेट शामिल थे।
GT vs DC मैच में ऋषभ के विकेट को लेकर बोले लॉकी
लॉकी फरग्युसन के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें GT vs DC मैच में 'मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड' दिया गया है। उन्होंने इस मैच में 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसमें से सबसे ज्यादा जरूरी ऋषभ पंत का विकेट था। क्योंकि ऋषभ अगर मैदान में रहते तो मैच को गुजरात से दूर ले जा सकते थे। लेकिन लॉकी ने उन्हें पवेलियन की दिखाते हुए मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया। अपने इस प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए लॉकी ने कहा,
ये बहुत अच्छे मैचों में से एक था, मेरे पास जिस तरह के गेंदबाजी साझेदार हैं, मेरे लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं। एक मजबूत गेंदबाजी क्रम खेमे में आश्वासन प्रदान करता है। हम गेंद से दोनों छोरों से दबाव बना रहे थे जो हमारे लिए कारगर रहा। मुझे लगता है कि यह (अतिरिक्त तेज गेंदबाजी) एक सहज चीज है। सतह पर काफी उछाल था और मैं उस कठिन लेंथ पर गेंदबाजी करना चाह रहा था। जिसमें से कुछ गेंदों ने पिच पर पकड़ बनाई जिससे मैंने ऋषभ पंत को आउट किया।
Tagged:
IPL 2022 GT vs DC Lockie ferguson IPL 2022 Updates GT vs DC 2022 GT vs DC IPL 2022 GT vs DC Latest Update