GT vs DC

GT vs DC: 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का मैच नंबर 32 खेला जा रहा है. ये मैच गुजरात के घर यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें सीज़न का 7वां मुकाबला खेल रही है. ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. गुजरात ने अब तक खेले गए 6 मैच में 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि दिल्ली को खेले गए 6 मैच में 2 ही सफलता हाथ लगी है. मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर टॉस करने के लिए आए. सिक्का आज दिल्ली के पक्ष में गिरा और ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

GT vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चूनी

मैच से पहले ऋषभ पंत और शुभमन गिल टॉस से पहले मैदान पर पहुंचे.  दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. दिल्ली ने लखनऊ को हराया था, जबकि गुजरात ने राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में हराया था. वहीं दिल्ली की ओर से इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर को अराम दिया गया है. उनकी जगह पर ऋषभ पंत ने सुमित कुमार को मौका दिया है. सुमीत लोअर मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी भी करते हैं. दिल्ली पिछले मुकाबले में पांच गेंदबाज़ों के साथ उतरी थी. लेकिन इस मैच में सुमीत कुमार की मौजूदगी में टीम के पास 6वें गेंदबाज़ का विकल्प रहेगा. जबकि गुजरात के खेमे में ऋद्धीमान साहा और डेविल मिलर की वापसी हुई है. दोनों पिछले कुछ मैच से गायब थे.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर

ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला