GT vs DC: आखिरकार अक्षर पटेल ने इस फ्लॉप खिलाड़ी का काटा पत्ता, GT के खिलाफ किया बाहर, सामने आई प्लेइंग-XI
Published - 18 Apr 2025, 01:36 PM

Table of Contents
DC Playing XI: अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का सामना 19 अप्रैल (शनिवार) को गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच गुजरात के घरेलू मैदान अहमदबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। अक्षर की कप्तानी में डीसी (DC Playing XI) ने इस सीजन 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत हासिल की है, तो एक मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। दिल्ली पॉइंट्स टेबल की लिस्ट में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में डीसी अपनी प्लेइंग इलेवन (DC Playing XI) में क्या बदलाव कर सकती है।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क हो सकते हैं बाहर
दिल्ली कैपिटल्स (DC Playing XI) के युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को इस सीजन कप्तान अक्षर पटेल ने सभी 6 मुकाबलों में मौका दिया है, लेकिन वह इन मौकों को भुनाने में पूरी तरह से असफल रहे हैं। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 6 पारियों में 9.16 की मामूली औसत और 105.76 के साधारण स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 55 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रन है।
आलम यह है कि दो बार वह बिना खाता खोले ही शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं, जिसके बाद उम्मीद है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ जेक फ्रेजर-मैकगर्क को ड्रॉप किया जा सकता है। उनके स्थान पर उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस की वापसी हो सकती है अगर वह अपनी चोट से पूरी तरह से उभर गए हैं तो वरना विकेटकीपर बल्लेबाज डोनोवन फरेरा को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
करुण-राहुल का उठानी होगी जिम्मेदारी
डीसी (DC Playing XI) की बल्लेबाजी के दो मजबूत स्तंभ केएल राहुल और करुण नायर को गुजरात के खिलाफ बल्ले से धमाकेदार पारी खेलनी होगी ताकि उनकी टीम बड़े स्कोर तक आसानी से पहुंच सके। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध केएल ने 32 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 118.75 का था। वहीं, दूसरी तरफ करुण नायर 3 गेंदों पर 0 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। अब इस दोनों ही अनुभवी बल्लेबाजों को जीटी के खिलाफ बड़ी पारी खेल टीम को जिताने की जिम्मेदारी उठानी होगी।
गेंदबाजों से होगी उम्मीद
अक्षर पटेल की कप्तानी में डीसी (DC Playing XI) ने अब तक सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है। चाहे लक्ष्य का पीछा करना हो या फिर रनों का बचाव इस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल हैं। डीसी (DC Playing XI) की गेंदबाजी ताकत की बात करें, तो इसमें सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम आता है, जिन्होंने आरआर के खिलाफ पहले अंतिम ओवर में 9 रनों का बचाव किया और फिर सुपर ओवर में विरोधी टीम को सिर्फ 11 रनों पर रोक दिया। वहीं, दूसरी तरफ स्पिन विभाग की जिम्मेदारी खुद कप्तान अक्षर पटेल ने उठा रखी है, जिसमें उनका साथ लेग स्पिनर विपराज निगम और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव बखूबी निभा रहे हैं। वहीं, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार भी टीम की जीत में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क/ डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें- GT vs DC: अहमदाबाद में होगी मूसलाधार बारिश! या बल्लेबाज करेंगे चौके-छक्कों की बौछार, देखें मौसम और पिच रिपोर्ट
Tagged:
GT vs DC IPL 2025 DC Playing XI