GT vs DC: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीमने निर्धारित 20 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य रखा ता। जिसका पीछा करत हुए हार्दिक पांड्या एंड कम्पनी केवल 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी और मुकाबले को 5 रनों से हार गई।
इस जीत के हीरो दिल्ली के तेज गेदबाज इशांत शर्मा रहे। वहीं इसी जीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कप्तान डेविड वॉर्नर समेत दिल्ली की पूरी टीम जीत की खुशी मानो झूम ही उठी है। जिसका अंदाजा आर वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
GT vs DC: दिल्ली की जीत के जश्न का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, आखिरी ओवर में गुजरात की टीम को जीत के लिए महज 12 रनों की दरकार थी इस दौरान कप्तान वॉर्नर ने गेंद की कमान तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को सौपी। उन्होंने आसान दिख रहे लक्ष्य को गुजरात के लिए मुश्किल बना दिया। इशांत ने अपनी आक्रमक गेंदबाजी से तेवितिया और हार्दिक पांड्या को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया।
इस बीच पारी जीत के जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें इशांत शर्मा हवा में उछलते हुए नहीं आए। वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर इशांत शर्मा की गोद में धहाड़ते हुए कैमरे में कैद हुए। इस दौरान दिल्ली की टीम की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। वहीं ड्रैसिंग रूम का माहौल भी काफी ज्यादा रंगीन रहा। सरफराज खान पोटिंग के गले लगकर किस करते हुए कैमरे में कैद हुए। सौरव गांगुली भी बेहतरीन जीत को सेलेब्रेट करते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Ishant Sharma the champion - Delhi Capitals defended 130 at GT's home ground.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2023
What a bowling effort! pic.twitter.com/rWsTdbzoIE
GT vs DC: इशांत शर्मा ने दिलाई जीत
हालांकि, विपक्षी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या समेत पूरी गुजरात टाइटंस की टीम के चेहरे पर मातम ही पसार गया। गुजरात के जबड़े से इशांत शर्मा ने जीत ली । इस जीत का सारा श्रेय उन्हीं को जाता है। जिन्होंने आखिरी ओवर में केवल 5 ही रन दिए। वहीं इशांत ने ओवर की चौथी गेंद पर राहुल तेवतिया को आउट कर बड़ी सफलता भी हासिल की। आखिरी की दो गेंदो पर जीत के लिए राशिद खान स्ट्राइक पर थे और 9 रन जरूरत थी। लेकिन, वह नहीं बना सके और टीम को 5 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।