"मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं", दिल्ली के खिलाफ मिली करीबी हार पर बोले हार्दिक पांड्या, पहली बार मानी इस बात के लिए अपनी गलती
Published - 02 May 2023, 06:49 PM

हार्दिक पांड्या: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला मंगलवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेजी करते हुए गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. जिसकी वजह से डीसी 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकीं.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात 125 रन ही बना सकी और दिल्ली ने अंत में यह मुकाबला 5 रनों से अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
हार्दिक पांड्या ने ली हार की जिम्मेदारी
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कड़ा रोमांचक देखने को मिला. लॉ स्कोरिंग लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को हार का सामना करना पड़ा. जबकि सेट बल्लेबाज हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन फिर भी कप्तान अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. वहीं हार्दिक ने इस मैच में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा,
''130 रन चेज़ करना मुश्किल नहीं है लेकिन हमने शुरुआत में विकेट गंवा दिए. तेवतिया ने कुछ बड़े शॉट लगाकर गेम में हमारी वापसी कराई, लेकिन मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं जो मैं मैच को फ़िनिश नहीं कर पाया. मुझे शमी के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को कोई ख़ास मदद नहीं मिल रही थी.''
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा,
''इसके बावजूद शमी ने इतने कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. हम अपनी गलतियों पर सुधार करने का प्रयास करेंगे लेकिन मूव ऑन करने का भी प्रयास करेंगे. क्योंकि हमने कई बार ऐसे मोड़ से मुक़ाबला जीता है.''
हार्दिक पांड्या ने लगाया अर्धशकत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करने में काफी परेशानी हो रही थी. नई बॉल के साथ कोई भी खिलाड़ी बड़े प्रहार नहीं कर पाया, लेकिन गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी क्लास दिखाते हुए अर्धशतक जड़ डाला. इस मैच में हार्दिक 53 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें.
यह भी पढ़े: VIDEO: 10 फीट हवा में उछले ऋद्धिमान साहा, सुपरमैन बनकर लपका हैरतअंगेज कैच, तो पोंटिंग के चेहरे पर पसरा मातम
Tagged:
IPL 2023 hardik pandya GT vs DC 2023 GT vs DC हार्दिक पांड्या Hardik Pandya Latest statement