"काश पंत की जगह सुदर्शन का एक्सीडेंट हो जाता", साई सुदर्शन की 96 रन की पारी देख बौखयाए CSK फैंस, पार कर दी बेशर्मी की हद

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"काश पंत की जगह साई का एक्सीडेंट हो जाता", Sai Sudharsan की 96 रन की पारी देख बौखलाए CSK फैंस

Sai Sudharsan: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पारी खेली और चेन्नई सुपरकिंग्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को गलत साबित कर दिया. सुदर्शन की इस पारी को देखकर चेन्नई के फैंस खफा नजर आ रहे हैं और ट्वीचर पर सुदर्शन (Sai Sudharsan) के खिलाफ नकारत्मक पोस्ट कर रहे हैं ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

काश वो कार सुदर्शन की होती

GT vs CSK CSK fans spreading hate for Sai Sudharsan

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की धमाकेदार पारी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस उनपर भड़क गए हैं और इस युवा बल्लेबाज के लिए बददुआ मांग रहे हैं. ट्वीटर पर एक कार की तस्वीर वायरल हो रही है जो भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बताई जा रही है जिसका एक्सिडेंट हुआ था. चेन्नई के फैंस कार की तस्वीर शेयर करते हुए कह रहे हैं कि काश ये कार साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की होती.

सुदर्शन ने लगाए  6 छक्के और 8 चौके

Sai Sudharsan

ये फाइनल मुकाबला साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की 96 रनों की विस्फोटक पारी के लिए याद रखा जाएगा. सुदर्शन  महज 4 रन से अपने पहले IPL शतक से जरुर चूक गए लेकिन गुजरात को एक विशाल स्कोर तक पहुँचा दिया. सुदर्शन ने 47 गेंदों में 6 छक्के और 8 छक्के लगाते हुए 96 रनों की पारी खेली. ये पारी काफी आकर्षक रही.

गुजरात ने बनाए 214 रन

साई सुदर्शन

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने चेन्नई को 215 रन का लक्ष्य दिया है. गुजरात के लिए  सुदर्शन (Sai Sudharsan) की 96 रनों की बेहतरीन पारी के अलावा गिल ने 39, ऋद्धिमान साहा ने 54 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रनों की पारी खेली. गुजरात ने चेन्नई को विशाल स्कोर दिया है. फाइनल मुकाबले में इतना बड़ा  स्कोर कभी चेज नहीं हुआ है लेकिन सामने चेन्नई है जो ये लक्ष्य हासिल करने की क्षमता रखती है. देखना की क्या चेन्नई इस रिकॉर्ड लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए धोनी, तो माही का आखिरी मैच समझकर हार्दिक नहीं रोक पाए आंसू

csk Sai Sudharsan GT vs CSK IPL 2023