GT vs CSK: हार्दिक ने टॉस के वक्त कर डाली बड़ी गलती, गुजरात पहले करेगी गेंदबाजी, CSK की प्लेइंग-XI में हुई वर्ल्ड चैंपियन की एंट्री
Published - 31 Mar 2023, 01:55 PM

Table of Contents
GT vs CSK: फैंस को जिस पल का इंतजार था वो आ गया है। 31 मार्च को आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अब से कुछ ही देर में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न के पहले मुकाबले की पहली गेंद डाले जाने वाली है। अहमदाबाद के नरेंद्र क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वो गुजरात के पालड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
GT vs CSK: टॉस जीतकर गुजरात ने किया पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला
31 मार्च को आईपीएल के नए सीज़न का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस इस मैच के लिए आमने-सामने हैं। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी दोनों आईपीएल के नए संस्करण की शुरुआत जीत के साथ करना चाहते हैं।
वहीं, मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए। टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वो गुजरात की झोली में जाकर गिरा। जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। हालांकि उन से टॉस के वक्त बड़ी गलती यह हो गई कि वह अपनी प्लेइंग एलेवन को ही भूल गए। तो दूसरी ओर धोनी की ओर से अंडर-19 विश्वकप विजेता राजवर्धन हंगरगेकर को मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मैच के आगाज से चंद घंटे पहले CSK की हार हुई तय, पहले ही मैच से बाहर हुए कप्तान एमएस धोनी, सामने आई बड़ी वजह
GT vs CSK: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
यह भी पढ़ें: रातों-रात विराट कोहली के एक कॉल पर टीम में मिली एंट्री, 50 मिनट में 105 रन ठोक RCB के लिए बन गया मैच विनर