GT vs CSK: IPL 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टायटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 4 बार की चैंपियन चेन्नई और गत विजेता गुजरात के बीच बेहद जोरदार और रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
संभवत: अपना आखिरी IPL खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी जहां चेन्नई के सफऱ का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगे वहीं हार्दिक पंड्या भी पिछले सीजन की सफलता को दुहराने का प्रयास करते हुए चेन्नई पर जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेंगे. हार्दिक को एक चतुर कप्तान माना जाता है. आईए देखें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ वे कैसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं.
वेड-गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत
गुजरात टायटंस ओपनिंग की जिम्मेदारी मैथ्यू वेड और शुभमन गिल को देगी. बाएं हाथ के वेड और दाएं हाथ से खेलने वाले गिल लेफ्ट-राइट के रुप में एक बेहतरीन ओपनिंग कंबिनेशन हैं. वेड काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं और एक बार सेट हो जाने के बाद वे क्या कर सकते हैं ये हम 2021 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शाहीन अफरीदी के खिलाफ देख चुके हैं. साथ ही वेड गुजरात के विकेटकीपर भी होंगे.
शुभमन गिल के बारे में क्या कहा जाए. उनका तो अभी समय चल रहा है. फॉर्मेट कोई भी हो गिल का बल्ला विपक्षी गेंदबाजों के लिए काल साबित हो रहा है. गिल जिस तरह की फॉर्म में हैं उस पर ये भी कहा जा सकता है कि 23 साल का यह युवा बल्लेबाज IPL 2023 का ऑरेंज कैप होल्डर हो सकता है. गिल ने पिछले सीजन में भी गुजरात को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
GT vs CSK: मजबूत मध्यक्रम के साथ उतरेगा गुजरात
शानदार ओपनिंग पेयर के बाद गुजरात मजबूत मध्यक्रम के साथ उतरना चाहेगा और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केन विलियसन आ सकते हैं जो टीम की स्थिरता के साथ साथ जरुरत पड़ने पर रन गति बढ़ाने में भी सक्षम हैं. चौथे नंबर पर कप्तान हार्दिक पंड्या खुद उतरेंगे पांचवें नंबर पर अभिनव मनोहर और छठे नंबर पर राहुल तेवतिया को उतारा जा सकता है. बता दें कि हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे. ये दोनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मैच का पासा गुजरात के पक्ष में करने में सक्षम हैं और पिछले सीजन में ऐसा कर भी चुके हैं.
GT vs CSK: स्पिन गेंदबाजी में राशिद का साथ देंगे किशोर
T20 भले ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है लेकिन इस फॉर्मेट में स्पिनर्स की भूमिका अहम होती है. गुजरात के पास राशिद खान के रुप में दुनिया का बेहतरीन स्पिनर है, जो टीम के उपकप्तान भी हैं. राशिद टी 20 सीरीज में पाकिस्तान को हराने के बाद IPL में आ रहे हैं. दूसरे स्पिनर के रुप में गुजरात साई किशोर को मौका दे सकती है.
तेज गेंदबाजी की कमान शमी के हाथ
मोहम्मद शमी ने पिछले सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और इस साल भी टीम की तेज गेंदबाजी का जिम्मा शमी के हाथ ही रहेगा. शमी के साथ टीम में अलजारी जोसेफ और यश दयाल हो सकते हैं. शमी और जोसेफ गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में भी सक्षम हैं.
GT vs CSK मैच में गुजरात की संभावित प्लेइंग-XI
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (उपकप्तान), साई किशोर, अलजारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी