GT vs CSK: फैंस के लिए आई बुरी खबर, रद्द होने की कगार पर पहुंचा IPL 2023 का पहला ही मुकाबला, सामने आई बड़ी वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs CSK: फैंस के लिए आई बुरी खबर, रद्द होने की कगार पर पहुंचा IPL 2023 का पहला ही मुकाबला

दुनियाभर में प्रसिद्ध लीग आईपीएल के 16वें सीजन का आरंभ होने जा रहा है। 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच 16वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन की शानदार शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। इस मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है। लेकिन मुकाबले से पहले फैंस को डराने वाली एक खबर सामने आ रही है, जिसके कारण यह मैच रद्द होने की कगार पर पहुंच चुका है।

GT vs CSK मुकाबले के दौरान मौसम का हाल

GT vs CSK

दरअसल, बात की जाए अहमदाबाद के मौसम की तो आज यानि गुरुवार को शहर में तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले पर रद्द होने का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन  शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच किसी भी प्रकार की रुकावट आने का अंदेशा नहीं है।

क्योंकि दोपहर में खिल्ली हुई धूप रहेगी, जबकि शाम के समय भी आसमान साफ रहेगा। हालांकि, 10% बारिश होनी की संभावना है। तापमान की बात करें तो अधिकतम 33 और न्यूनतम 22 डिग्री रहने की आशंका जताई जा रही है। खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि औसतन 44.8 फीसदी रहेगी।

ज्यादा नमी होने के कारण ओस का असर ज्यादा हो सकता है। रात में ओस आती है और मैच के आखिरी 10 ओवर में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। जिस वजह से टॉस की भूमिका काफ़ी अहम होने वाली है। उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘वो एक पैर पर खेलने को तैयार है..’ IPL 2023 में सिर्फ़ धोनी के लिए एक पैर पर बल्लेबाज़ी करेंगे बेन स्टोक्स, एक दिन पहले सामने आया बड़ा अपडेट

GT vs CSK: पिच का ऐसा रहेगा मिज़ाज़

IPL 2023

आखिरी में पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाज बाउंड्री जड़ने के लिए संघर्ष कर सकते हैं। क्योंकि इस स्टेडियम की बाउंड्री लाइन काफी लंबी है। ऐसे में बैटर्स की कोशिश सिंगल या डबल्स बटोरने की होगी। वहीं, टॉस विजेता का फैसला पहले गेंदबाज़ी करने का हो सकता है। ताकि वह बैटिंग टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक सके। टीम अगर 180 रन के करीब का स्कोर बना लेती है तो संभावना है कि मैच उनके हक में चला जाए। हालांकि,मैदान पर घास होने की वजह से ये पिच स्पिनर्स के लिए भी काफ़ी मददगार साबित होती है।

यह भी पढ़ें: कैटरीना से लेकर टाइगर तक…. ये बॉलीवुड सितारे IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में मचाएंगे धमाल

Narendra Modi Stadium GT vs CSK IPL 2023 GT vs CSK 2023