GT vs CSK: गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स 31 मार्च को अहमदाबाद में अपने आईपीएल 2023 अभियान के पहले मैच के लिए आमने-सामने होंगी। शुक्रवार को खेले जाने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमें सीजन की शानदार शुरुआत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए मजबूत सलामी जोड़ी का चयन करना जरूरी है,तो आइए जानते है GT vs CSK मैच में दोनों की संभावित ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है।
GT vs CSK: गुजरात के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का आगाज
सबसे पहले बात की जाए गुजरात टाइटंस की तो युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आ सकते हैं। टीम इंडिया का ये युवा खिलाड़ी इन दिनों अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। बीते समय में उन्होंने बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। साथ ही उन चुनिंदा बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज किया जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं।
इसके अलावा गिल ने आईपीएल 2022 में भी कमाल की बल्लेबाज़ी का नजराना पेश किया था। उन्होंने 16 मुकाबलों में 483 रन बनाए थे। वहीं, उनका साथ देने के लिए मैदान पर रिद्धिमान साहा के आने की संभावना है। क्योंकि साहा ने टीम के लिए 11 मैच खेले और 3 अर्धशतकों के साथ 917 रन बनाए। ऐसे में उन्हें टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिर से मौका मिल सकता है।
GT vs CSK: पहले मैच के लिए चेन्नई की सलामी जोड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) की ओर से पारी का आगाज करने के लिए रुतुराज गायकवाड आ सकते हैं। आईपीएल 2022 की शुरुआत में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन आखिर कुछ मुकाबलों में उन्होंने अपने बल्ले से काफ़ी प्रभावित किया था। वह पिछले दो से तीन वर्षों से सीएसके के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में 126.46 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए। उनका साथ देने के लिए ड्वेन कॉनवे आ सकते हैं। कॉनवे ने पिछले साल सिर्फ सात मैचों में 42 की औसत से 252 रन बनाए। टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि यह जोड़ी टीम के लिए खूब रन बटोरेगी।
यह भी पढ़ें: कैटरीना से लेकर टाइगर तक…. ये बॉलीवुड सितारे IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में मचाएंगे धमाल