GT Playing XI: पांड्या की होगी वापसी, तो विलेन बना ये खिलाड़ी होगा बाहर, PBKS के खिलाफ ऐसी होगी गुजरात की टीम
Published - 12 Apr 2023, 01:23 PM

Table of Contents
GT Playing XI: पिछले मैच में आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के पांच छक्कों के बदौलत शर्मनाक हार झेलने वाली गुजरात टाइटंस का अगले मैच में शिखर धवन की पंजाब किंग्स से होने जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली करारी हार को किसी बुरे सपने की तरह भुलाकर हार्दिक पंड्या एंड कंपनी गुरुवार को खेले जाने वाले इस मैच को अपने नाम कर जीत की लय में लौटने की कोशिश करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि हार्दिक इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन क्या रख सकते हैं?
GT Playing XI: गुजरात की ओपनिंग जोड़ी
युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए पारी का आगाज करने के लिए आ सकते हैं। इस बल्लेबाज़ ने अपने पहले मुकाबले में 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली थी । हालांकि, इसके बाद वह रन बटरोने में नाकामयाब रहे। पिछले दो मैच में उनके बल्ले से 14 और 39 रन आए हैं। बैक टू बैक दो फ्लॉप पारी के बाद गिल पंजाब किंग्स के खिलाफ़ बड़ी पारी खेलने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेंगे। वहीं, इस मैच में उनके जोड़ीदार रिद्धिमान साहा होंगे। शुरुआती दो मुकाबलों में आक्रमक बल्लेबाज़ी करने वाले इस बल्लेबाज़ ने केकेआर के सामने 17 रन ही बनाए। लिहाजा, उनका मकसद अब पीबीकेएस के गेंदबाज़ों से जमकर रन बटोरने का होगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 6,6,6,6,6,6,6.. 20 मिनट में पाकिस्तान के बॉलर ने मचाई तबाही, बना डाली टी20 क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी
ये हो सकता है GT का मिडिल ओवर
केन विलियमसन के चोटिल हो जाने के बाद उनकी जगह लेने वाले साई सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको खासा प्रभावित किया है। उन्होंने टीम प्रबंधन द्वारा दिए गए मौके का भरपूर फायदा उठाया और टीम में अपनी जगह पक्की की। आखिरी दो मैच में अर्धशतक लगाने वाले इस खिलाड़ी का तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करना लगभग तय है। चौथे नंबर पर खुद कप्तान बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आ सकते हैं।
निजी कारण के चलते हार्दिक पांड्या केकेआर के साथ हुए मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। ऐसे में वह वापसी कर टीम को एक शानदार जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। विजय शंकर पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं। कोलकाता के खिलाफ़ शंकर बेहद प्रभावशाली पारी खेली थी। उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर 24 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 260 के करीब रहा था।
GT के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं फिनिशर की भूमिका अदा
GT पारी का अंत करने के लिए डेविड मिलर और राहुल तेवतिया आ सकते हैं। पिछले मैच में इन दोनों को भले ही बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिल सका था लेकिन इनकी फिनिशिंग स्किल्स से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ़ है। ये दोनों छक्के-चौके जड़ टीम के लिए निचले क्रम में रन बटोर सकते हैं। इसके अलावा राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए मैच में जीटी की पारी के आखिरी ओवर में छक्के-चौके जड़ टीम को शानदार जीत दिलाई थी। ऐसे में इन दोनों का फिनिशर की भूमिका अदा करना तय है।
GT का गेंदबाज़ी विभाग
दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) के खिलाफ़ गेंदबाज़ी के लिए कप्तान राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, और यश दयाल पर भरोसा जता सकते हैं। हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और राहुल तिवेतया भी गेंदबाज़ी करने के लिए सक्षम हैं। हालांकि, इन्हें अब तक इसका मौका नहीं मिल सका है।
अगर टीम के स्पिन विभाग की बात करें तो इसमें राशिद और राहुल दिखाई दे सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ राशिद ने इस सीजन की पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से एक बार फिर महफिल लूटी। वहीं, तेज़ गेंदबाज़ी के लिए कप्तान लिटिल, शमी, जोसेफ और विजय को भेज सकते हैं। इसके अलावा कप्तान खुद भी तेज़ गेंदबाज़ी करते हैं।
PBKS vs GT: गुजरात की संभावित प्लेइंग-XI
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर