दिल्ली को रौंदने के लिए अपने सबसे चहेते की कुर्बानी देंगे शुभमन गिल, इस प्लेइंग-XI से लेंगे पिछली हार का बदला!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT Predicted XI: दिल्ली को रौंदने के लिए अपने सबसे चहेते की कुर्बानी देंगे शुभमन गिल, इस प्लेइंग-XI से लेंगे पिछली हार का बदला!

GT Predicted XI: 17 अप्रैल को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 32वां मैच रोमांचक रहा। अहमदाबाद के मैदान पर हुई ये भिड़ंत मौजूदा सीजन का सबसे कम स्कोर वाला मुकाबला था। दिल्ली के गेंदबाज शुभमन गिल एंड कंपनी पर बुरी तरह हावी हुई, जिसके चलते एक बार की चैंपियन टीम 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जवाब में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने 8.5 ओवर मीन ही 92 रन जड़कर मुकाबला अपने नाम किया। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस का लक्ष्य इस शर्मनाक हार का बदला लेना होगा। तो आइए जानते हैं कि DC vs GT मैच के लिए शुभमन गिल किन खिलाड़ियों को अंतिम एकदश में जगह दे सकते हैं और किस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है। 

GT Predicted XI: ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

  • दिल्ली कैपिटल्स की खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 29 रन जड़ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।
  • कप्तान शुभमन गिल का साथ देने के लिए मैदान पर अनुभवी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा मैदान पर उतर सकते हैं। हालांकि, पिछले मैच में वह फ्लॉप रहे थे। वह 11 गेंदों पर 13 रन ही बना सके थे।

मिडिल क्रम में होगा बदलाव!

  • गुजरात टाइटंस ने अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें कप्तान शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह ध्वस्त हो गया था।
  • ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स के खूंखार गेंदबाजों के सामने गुजरात के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपना जलवा दिखाना होगा। हालांकि, कप्तान इसमें कोई बदलाव ना करने का फैसला कर सकते हैं।
  • साई सुदर्शन के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की संभावना है। उन्होंने 34 गेंदों में 31 रन बनाए और अपने कप्तान के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलर आ सकते हैं जिनका बल्ला आईपीएल 2024 में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

यह खिलाड़ी निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

  • हरफनमौला खिलाड़ी अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। राहुल तेवतिया का छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना तय है।
  • पिछले मैच में वह गुजरात के मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए थे। मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने 18 गेंदों पर 36 रन बनाए और टीम की झोली में जीत डाल दी।
  • लिहाजा, उनसे एक बार फिर मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस की उम्मीद होगी। राशिद खान टीम के फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा था।

इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी विभाग में बदलाव देखने को मिल सकता है। कप्तान नूर अहमद को टीम से बाहर कर स्पेन्सर जॉनसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
  • दरअसल, DC vs GT मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां कि पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। ऐसे में गुजरात (GT) ज्यादा से ज्यादा पेसर्स के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।
  • इसके अलावा रविश्रीनिवासन साई किशोर, संदीप वॉरियर, मोहित शर्मा, राशिद खान और शाहरुख खान के कंधों पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। मालूम हो कि रविश्रीनिवासन साई किशोर ने पंजाब किंग्स के चार विकेट झटक टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ GT की संभावित प्लेइंग इलेवन 

  • गुजरात टाइटंस की संभवित प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेन्सर जॉनसन, संदीप वॉरियर, मोहित शर्मा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shubman gill Mohit Sharma dc vs gt IPL 2024