IPL 2024 खत्म होते ही GT के इस खिलाड़ी ने दी खुशखबरी, धूमधाम से गर्लफ्रेंड के साथ रचाई शादी, VIDEO वायरल

Published - 30 May 2024, 05:41 AM

David Miller marries his girlfriend Camilla Harris after IPL 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की अगुवाई में भाग लिया. आईपीएल 2022 का खिताब और साल 2023 में फाइनल तक का सफऱ तय करने वाली गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई. हालांकि सीज़न खत्म होने के बाद जीटी के एक खिलाड़ी ने अपने जीवन का बड़ा फैसला लिया. इस खिलाड़ी ने धूमधाम से अपनी ही गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IPL 2024 खत्म होते ही जीटी के इस खिलाड़ी ने रचाई शादी

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) का चैंपियन केकेआर के रूप में मिला. फाइनल मुकाबले के 3 दिन बाद ही साउथ अफ्रीका टीम और गुजरात टाइटंस के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर ने शादी रचा ली.
  • इसी साल ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस से सगाई की थी. उनकी सगाई में क्वींटन डीकॉक और मार्क वाउचर भी शरीक हुए थे.
  • दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी थी. हालांकि अब उन्होंने आईपीएल 2024 खत्म होते ही शादी का फैसला किया. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे.

मिलर की शादी का वीडियो हुआ आया सामने

  • डेविड मिलर (David Miller) और कैमिला हैरिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
  • इस दौरान डेविड और कैमिला डांस करते हैं. एक दूसरे को चूमते हैं और साथ ही केक भी काटते हैं. मिलर ने शादी की पार्टी का भी आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोग शरीक हुए हैं.
  • हालांकि वीडियो में किसी भी साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर को नहीं देखा गया. बहरहाल मिलर और कैमिला की शादी दुनियाभर में चर्चा में हैं. फैंस उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

खराब रहा था प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 डेविड मिलर के लिए खराब रहा. वे इस सीज़न गुजरात के लिए कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सके. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइंटस के दौरान मिलर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और साल 2022 में टीम को चैंपियन बनने में मदद की थी.
  • उन्होंने इस सीज़न खेले गए 9 मैच में 210 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 35 की औसत और 151.08 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
  • इस सीज़न उनके बल्ले से 1 ही अर्धशतक निकले. बहरहाल मिलर 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में शुरू हो रहे विश्व कप में भाग लेने के लिए तैयार है. वे एडेन मार्करम की अगुवाई में साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा होंगे.

ये भी पढ़ें: नाम.. पैसा.. रूतबा.., काव्या मारन के पास किसी भी चीज की नहीं है कमी, 32 की उम्र में इतने करोड़ की हैं मालकिन

Tagged:

IPL 2024 david miller GT 2024 David Miller Girlfriend David Miller Marriage