GT जीत सकती है IPL 2022 में पहली ट्रॉफी, खुद आंकड़े दे रहे हैं इस बात की गवाही
Published - 26 May 2022, 09:54 AM

Table of Contents
GT: गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने डेब्यू सीजन में ही यादगार प्रदर्शन किया है। अब गुजरात को 29 मई को अपने होम ग्राउन्ड अहमदाबाद में फाइनल में दूसरे क्वालीफायर मैच की विजेता का सामना करेगी। दूसरा क्वालीफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है।
वहीं अगर आईपीएल के इतिहास को देखे तो गुजरात टाइटंस (GT) अपनी विरोधी टीम भारी पड़ सकती है और आईपीएल की ट्रॉफी अपने साथ अपने घर ले जा सकती है। आइए जानते हैं कि क्या कहता है आईपीएल का इतिहास....
GT जीत सकती है ट्रॉफी
दरअसल आईपीएल के इतिहास में नजर डाले तो ऐसा महज 3 ही बार हुआ है जब पहला क्वालीफायर मुकाबला जीतने वाली टीम आईपीएल का फाइनल मैच न जीत पाई हो। 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, ये ऐसी टीमें रही हैं हैं जो आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबले में जीत पाने के बाद भी फाइनल मैच नहीं जीत पाई। बाकी आठ सीजन में पहला क्वालीफायर मैच जीतने वाली टीम ही आईपीएल का खिताब अपने नाम कर पाई है।
ऐसा रहा है IPL का इतिहास
आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से पहले क्वालीफायर मैच में विजय प्राप्त की थी, जिसके बाद टीम ने 58 रनों से ट्रॉफी अपने नाम की थी।
आईपीएल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 रनों से जीत हासिल की। फाइनल में केकेआर ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 48 रनों से क्वालीफायर मुकाबला जीता था। लेकिन फाइनल में मुंबई ने 23 रनों से बाजी मार ली।
2014 में केकेआर ने 28 रनों से क्वालीफायर-1 जीता। फाइनल में 3 विकेट से कोलकाता विजेता बनी।
आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस ने 25 रनों से क्वालीफाइयर- 1 अपने नाम किया। फिर फाइनल में जाकर मुंबई ने 41 रनों से जीत का परचम लहराया।
आईपीएल 2016 में हम सबकी मनपसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 विकेट से क्वालीफायर मुकाबला जीता, लेकिन फाइनल में टीम को हैदराबाद के हयाहों हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2017 का पहला क्वालीफायर राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने 20 रनों से जीता। मगर फाइनल में एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने महज एक रन से रात और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
2018 क्वालीफायर 1- चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की।
आईपीएल 2019 का क्वालीफायर मुंबई ने विकेट से जीता। जिसके बाद टीम फाइनल में एक रन से विजय रही।
2022 का क्वालीफायर मैच मुंबई इंडियंस 57 रन से अपने नाम किया। फाइनल में एक बार फिर मुंबई ने 5 विकेट से जीता।
2021 क्वालिफायर 1- चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में भी चेन्नई सुपर किंग्स 27 रन से जीती।
पूरे सीजन लय में नजर आई GT
आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस (GT) लय में नजर आई है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेले जिसमें से टीम ने महज चार हारे और 10 जीते। वहीं क्वालीफायर मैच में राजस्थान को मात दे फाइनल की टिकट अपने नाम कर ली है।
वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण बहुत लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर थे। उन्होंने आईपीएल 2022 के जरिए क्रिकेट मैदान में वापसी की है। उनका ये कमबैक बहुत शानदार रहा। इस सीज़न में, पांड्या ने 45 से अधिक की औसत से 453 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132.84 है।उन्होंने 7. 73 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए।
Tagged:
IPL 2022ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर