"मुझे गेंदबाजी के लिए तरसाया...", MOM बने मोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या पर निकाला गुस्सा, इस शख्स को दिया अपनी सफलता का श्रेय

Published - 14 Apr 2023, 04:51 AM

"मुझे गेंदबाजी के लिए तरसाया...", MOM बने मोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या पर निकाला गुस्सा, इस शख्स क...

Mohit Sharma: मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला गया. गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से पंजाब को उसके घर में ही पराजित कर दिया. गुजरात ने टॉस जीतकर मेज़बान टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमांत्रित किया था. पंजाब की सलामी जोड़ी सस्ते में ही आउट हो गई. गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की धारदार गेंदबाज़ी के आगे पंजाब किंग्स के धुरंधरो ने घुटने टेक दिए. मोहित शर्मा ने इस मैच में गज़ब का प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया. अपने शानदार प्रदर्शन के बाद मोहित शर्मा ने अपने कोच को लेकर बड़ी बात कही है.

लंबे अरसे बाद आया Mohit Sharma का बेहतरीन प्रदर्शन

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने अपने चार ओवर के स्पेल में पंजाब किंग्स के दो बल्लेबाज़ो को पवेलियन कि राह लौटा दिया. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में केवल 18 रन दिए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.5 का रहा है. मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाज़ी के आगे पंजाब बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम साबित हुई. पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 153 रन का ही स्कोर खड़ा किया. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन का श्रेय अपने कोच को दिया है.

कोच ने मेरा सही इस्तेमाल किया- Mohit Sharma

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद कहा,

"मैंने इस मैदान पर काफी अच्छे वक्त गुज़ारे हैं. मैं अपनी गेंदबाज़ी के दौरान हार्दिक पांड्या से बात कर रहा था और मुझे इसका फायदा मिला. आपको 100 प्रतिशत देने की ज़रूरत होती है और बेसिक्स पर टिके रहना चाहिए. स्थिति के मुताबिक गेंदबाज़ी करनी चाहिए. मुझे 10 ओवर के बाद गेंदबाज़ी करने का मौका मिला मेरे अच्छे प्रदर्शन का श्रेय कोच को जाता है. उन्होंने मुझे सही जगह पर इस्तेमाल किया".

शिखर धवन की बढ़ती चिंताए

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स की सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बिना खाता खोले हुए पवेलियन की राह लौट गए. वहीं शिखर धवन ने भी 8 रन का पारी खेली. पंजाब के बल्लेबाज़ों को आने वाले मैच में रन बरसाने होंगे. केवल शिखर धवन ही पंजाब के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं. बहरहाल 154 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 67 रन की अर्धशकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात की जीत से CSK को लगा झटका, तो औंधे मुंह गिरी पंजाब पंजाब, POINTS TABLE में हुआ बड़ा उलटफेर

Tagged:

IPL 2023 hardik pandya gt vs pbks Mohit Sharma