MS Dhoni : आईपीएल 2024 में इस बार कई नए खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगे. मिनी ऑक्शन में कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई थी, जिसके उपर फ्रेंचाइंजियों ने भी मोटी रकम खर्च की है. 19 दिसंबर को हुए मीनी ऑक्शन में एमएस धोनी के राज्य झारखंड के एक अदिवासी खिलाड़ी की भी आईपीएल 2024 में एट्री हुई है. इस खिलाड़ी के पीछे सीएसके, मुबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने बोली लगाई, लेकिन अंत में इस टीम ने करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
जूनियर MS Dhoni की हुई एंट्री
दरसअसल हम बात कर रहे हैं झारखंड के उभरते हुए सितारे रॉबिन मिंज (Robin Minz) की, जिनका किस्मत ने आईपीएल 2024 की नीलामी मे बाखूबी साथ दिया है. मिनी ऑक्शन में रॉबिन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उनके पीछे मुंबई, सीएसके के अलावा गुजरात टाइटंस ने दांव खेला, लेकिन अंत में गुजरात ने बाज़ी मारी और भारी भरकम रकम खर्च करते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया. उन्हें 3.60 करोड़ रुपये मिले हैं. रॉबिन झरखंड के रहने वाले हैं और अपना आदर्श एमएस धोनी को ही मानते हैं.
इस साल किया इंग्लैंड दौरा
रॉबिन आदिवासी समाज से आते हैं. वहीं उन्होंने इस साल ही इंग्लैंड का दौरा किया था. दरअसल रॉबिन ने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल ट्रेनिंग के लिए चयानित किया और इंग्लैंड भेजा. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि उनके पिता और घर वालों ने उनका साथ बाखूबी दिया है. पिता सेना से रिटार्ड हैं और मौजूदा समय में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड की नौकरी करते हैं. उन्होंने 10वीं पास करने के बाद पढ़ाई से दूरी बना ली है.
पिता ने दिया भरपूर साथ
रॉबिन ने अभी तक झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेला है. लेकिन उन्होंने अंडर 19 और अंडर 25 में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है. रॉबिन के पिता ने ही उनसे कहा था कि तुम क्रिकेट बहुत अच्छा खेलते हो, तुम्हें एकेडमी में एडमिशन लेना चाहिए. उन्होंन अपने पिती की बात मानकर क्लब मे दाखिला लिया और आज आईपीएल 2024 के लिए चुने गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी में चमकी किसान के बेटे की किस्मत, आशीष नेहरा ने बंपर बोली लगाकर गुजरात में शामिल
यह भी पढ़ें: SRH से जुड़े जयदेव उनादकट, इतने करोड़ लुटाकर काव्या मारन ने अपने साथ जोड़ा