GT: आईपीएल 2022 का खिताब नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीज़न में हासिल कर लिया. यह वो टीम थी जिसको आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के बाद किसी ने मौका नहीं दिया था. लेकिन इस टीम ने सबको गलत साबित करते हुए खूबसूरत और चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.
फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस (GT) को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 131 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टाइटंस ने इसको 19 ओवर के अंदर-अंदर ही 3 विकेट के नुकसान पर चेज़ कर लिया. ऐसे में लोकल बॉय हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने अपना पहला आईपीएल खिताब हासिल कर लिया.
हालांकि वैसे तो पूरे सीज़न ही टीम का ज़बरदस्त प्रदर्शन रहा. लेकिन आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसे कारणों के बारे में जिसकी वजह से गुजरात ने अपने पहले सीज़न में ही आईपीएल की सुनहरी ट्रॉफी अपने नाम की.
1) हार्दिक पंड्या की कप्तानी आई रास
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे थे. हार्दिक पर बतौर कप्तान किसी को भरोसा नहीं था. हर किसी ने उनकी कॅप्टेन्सी स्किल्स पर सवाल उठाए थे, क्योंकि आज तक पंड्या को किसी ने कप्तानी करते हुए नहीं देखा था. लेकिन इस खिलाड़ी ने पहले ही सीज़न में गुजरात टाइटंस को खिताब जिताकर आलोचाकों को करारा जवाब दिया है और साबित किया है कि वह एक बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं.
बता दें कि आईपीएल 2022 में हार्दिक के नेतृत्व में टाइटंस (GT) सिर्फ 4 मैच हारी है. उन्होंने इस सीज़न में सही समय पर सही फैसले लिए हैं. हार्दिक ने अपने गेंदबाज़ों का बहुत चतुराई से इस्तेमाल किया. वहीं अपने बल्लेबाज़ों पर भी पूरा भरोसा रखा. साथ ही उन्होंने टीम के खिलाड़ियों का भी हौसला बनाए रखा. हार्दिक की ज़बरदस्त लीडरशिप देख कर आने वाले समय में उन्हें भरतीय टीम का कप्तान बनाया जाए, इस बता की भी चर्चा तेज़ हो गई है.
2) टीम में मौजूद थे स्टार ऑलराउंडर्स
गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल 2022 में चैंपियन बना, इसका सबसे बड़ा कारण था कि टीम के ऑलराउंडर्स ने हमेशा टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभाई है. हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान ने टीम में ऑलराउंडर की भूमिका को बखूबी निभाया है.
हार्दिक ने इस सीज़न खेले गए 15 मुकाबलों में 44.27 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 487 रन बनाए. जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. साथ ही उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 8 विकेट भी अपने नाम की और फाइनल मैच में राजस्थान की 3 महत्वपूर्ण विकेट भी झटके. इसके अलावा बात करें राशिद खान की तो राशिद ने भी टीम के लिए बल्ले से कुछ अहम पारियां खेली.
उन्होंने अंत में आकर तूफानी अंदाज़ में टीम (GT) के लिए बहुमूल्य रन बनाए. वहीं उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से पूरे सीज़न में 19 विकेट भी चटकाए. गुजरात टाइटंस के लिए मैच फिनिशर का रोल निभाने वाले राहुल तेवतिया ने भी आईपीएल 2022 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से खूब नाम कमाया है.
उन्होंने गुजरात के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली और अपने दम पर टीम को मैच भी जितवाया. तेवतिया टीम के लिए एक स्टार रूप में बनकर उबरे हैं. ऐसे में टीम को खिताब जितवाने में कप्तान हार्दिक पंड्या समेत इन दोनों ऑलराउंडर्स का बहुत बड़ा हाथ है.
3) टीम की कंसिस्टेंसी
गुजरात टाइटंस (GT) अपने पहले ही सीज़न में ट्रॉफी जीतने में इसलिए भी कामियाब हो गई, क्योंकि टीम के खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. चाहे फिर वो बल्लेबाज़ हो या गेंबदाज़, खिलाड़ियों ने लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और पहले ही सीज़न में खिताब जीत लिया.
गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने खेले गए 16 मैचों में 34.50 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 483 रन बनाए. वहीं कप्तान हार्दिक और ताबड़तोड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने भी 450 से ज़्यादा रन बनाए. इसके अलावा जब से रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया गया उन्होंने भी गुजरात को तकरीबन हर मैच में अच्छी स्टार्ट दिलवाई.
वहीं गेंदबाज़ी में टीम (GT) के मुख गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 20 तो राशिद ने 19 विकेट झटके. लॉकी फर्ग्युसन और अल्ज़ारी जोसेफ की तेज़तर्रार गेंदबाज़ी ने भी लगातार विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों में खौफ बनाए रखा. आर साईं किशोर की भी घातक स्पिन ने बल्लेबाज़ों को पूरी तरह से चकमा दिया. तो यह कहा जा सकता है कि गुजरात के खिलाड़ियों की कंसिस्टेंसी ने टीम को ट्रॉफी जितवाने में बहुत बड़ा रोल प्ले किया है.
4) एक से बढ़कर एक मैच विनर
गुजरात टाइटंस (GT) की आईपीएल 2022 में आपार सफलता का कारण रहा है कि टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर शामिल है. ऐसे में इस सीज़न तकरीबन हर मैच में कोई ना कोई खिलाड़ी टीम को मैच जितवाने की ज़िम्मेदारी निभाते हुए नज़र आया है.
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन आदि कई खिलाड़ी इस सीज़न टीम के लिए मैच विनर बनके उबरे हैं. ऐसा लग रहा था कि पूरी टीम ही मैच विनर्स से सजी हुई है. आईपीएल के 15वें एडिशन से पहले हर किसी ने इस टीम को हलके में आका था लेकिन इन सभी ने मिलकर आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है और ट्रॉफी अपने नाम की है.
5) गैरी क्रिस्टन और आशीष नेहरा की जोड़ी ने किया कमाल
गुजरात टाइटंस (GT) का आईपीएल 2022 में इतना ज़बरदस्त प्रदर्शन का एक और कारण रहा है, वो है टीम का माहौल. जी हां! टीम के कोचेस गैरी क्रिस्टन और आशीष नेहरा ने के साथ अन्य स्पोर्ट स्टाफ मेंबर और कोचिंग स्टाफ मेंबर ने मिलकर टीम का माहौल काफी अच्छा और शांत रखा. किसी भी प्रकार की टेंशन ड्रेसिंग रूम में नहीं आने दी.
शांत और चिल माहौल के कारण ही खिलाड़ी अपना 100 परसेंट फील्ड पर दे पाए. जोकि क्रिस्टन और नेहरा जी की अगुवाई में संभव हो पाया. आईपीएल 2022 के दौरान आशीष नेहरा की एक वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह अपने खिलाड़ियों से कहते हुए नज़र आ रहे हैं अच्छा खाओ,और जमकर नींद पूरी करो.
कोच के यह शब्द बताते हैं कि गुजरात (GT) के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं था. जिसने टीम को टूर्नामेंट जीतने में काफी मदद की. साथ ही गैरी क्रिस्टन वो कोच हैं जिसने टीम इंडिया को 28 साल बाद 2011 में वर्ल्डकप जितवाया था. वहीं आशीष नेहरा भी उस भारतीय टीम का हिस्सा थे.