GT vs RR: इन 5 खिलाड़ियों ने मिलकर बनाया गुजरात को चैंपियन, एक अनकैप्ड प्लेयर ने निभाया बड़ा रोल

author-image
Rahil Sayed
New Update
GT IPL 2022

GT: आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 29 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें गुजरात ने 7 विकेट से मात देकर अपने पहले सीज़न में ही आईपीएल का पहला खिताब जीत लिया.

गुजरात टाइटंस का आरआर पर फाइनल मैच में पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला. जिसके चलते उन्होंने पहली बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है.

आरआर ने फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) को 131 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका टाइटंस ने आसानी से पीछा करते हुए 18.1 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. तो आईये ऐसे में नज़र डालते हैं 3 ऐसे बड़े हीरों पर जिनकी वजह से गुजरात ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली.

1) हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya IPL 2022-GT

गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में ज़बरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन करके दिखाया और अपनी टीम को पहले आईपीएल सीज़न में ही ट्रॉफी जितवा दी. पंड्या ने पहले गेंदबाज़ी में टाइटंस के लिए अहम भूमिका निभाई.

हार्दिक पंड्या ने फाइनल में अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 4.25 की इकॉनमी से 17 रन देते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने जोस बटलर, कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के 3 बहुमूल्य विकेट चटकाए थे.

वहीं इसके बाद बल्लेबाज़ी में भी हार्दिक ने पूरा दमखम दिखाया. पंड्या ने 131 रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) के लिए 34 रनों की एक संभली हुई पारी खेली. हार्दिक को अपने इस ज़बरदस्त प्रदर्शन के लिए आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

2) शुभमन गिल

Shubhman Gill IPL 2022

आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के जीत के दूसरे हीरो बने टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल. जिन्होंने दबाव वाली स्थिति में एक बहुत ही सूझबूझ वाली पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज़ पार करवाई. शुभमन ने 43 गेंदों का सामना कर टाइटंस के लिए महत्वपूर्ण नाबाद 45 रन बनाए जिसमें 3 चौके और एक विनिंग छक्का भी शामिल था.

इस पारी की खासियत यह थी कि गिल अंत तक अपना छोर संभालकर खड़े रहे. उन्होंने अपनी विकेट नहीं गिरने दी. जिसके चलते बड़े मैच में टाइटंस (GT) पर उन्होंने दबाव नहीं आने दिया. वरना अगर गिल भी रिद्धिमान साहा की तरह शुरुआत में ही अपनी विकेट खो देते, तो जीटी की मुश्किलें इस रन चेज़ में काफी बड़ सकती थी.

3) यश दयाल

Yash Dayal IPL 2022

गुजरात टाइटंस (GT) के लेफ्ट आर्म युवा तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल ने भी आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. यश ने पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाज़ी की थी. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मैच के चौथे ओवर में ही टीम को पहला ब्रेकथ्रू अच्छे टच में लग रहे यशस्वी जायसवाल के रूप में दिलवाया था.

हालांकि फाइनल में यश ने पूरे 4 ओवर का स्पेल तो नहीं डाला लेकिन उन्होंने डाले गए अपने 3 ओवर में महज़ 6 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 18 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया.

4) डेविड मिलर

David Miller-IPL 2022

86 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद डेविड मिलर ने आकर टीम के लिए 19 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी मिलर ने जड़ा था.

इतना ही नहीं बल्कि वह अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने इस सीज़न एक बार फिर टीम के लिए मैच को फिनिश किया. मिलर ने आईपीएल 2022 में टाइटंस (GT) के लिए फिनिशर की भूमिका बहुत शानदार तरीके से निभाई है. इस सीज़न में गुजरात टाइटंस की इस आपार सफलता में डेविड मिलर का बहुत बढ़ा योगदान रहा है.

मिलर ने इस सीज़न खेले गए 16 मुकाबलों में 68.71 की गज़ब की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 481 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं इनका स्ट्राइक रेट भी 142.73 इस सीज़न कमाल का रहा है.

5) आर साई किशोर

R sai Kishore

तमिलनाडु से आने वाले 25 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साई किशोर ने भी आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) के लिए अहम भूमिका निभाई.  वैसे तो इन्होंने पूरे मैच में सिर्फ 2 ओवर ही डाले. लेकिन साई के वो 2 ओवर बहुत ही निर्णायक साबित हुए.

क्योंकि जब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ उनको अपना निशाना बनाना चाहते थे और उनके खिलाफ रन बटोरना चाहते थे, तो उन्होंने मैच के इतने अहम मौके पर आरआर के बल्लेबाज़ों को चकमा दिया और 2 विकेट भी अपने नाम किए. ऐसे में आरआर की 150 रन तक पहुंचने वाली उम्मीदों पर साई ने पूरी तरह से पानी फेर दिया.

hardik pandya david miller IPL 2022 Shubhman Gill R Sai Kishore Yash Dayal Gujarat Titans GT