Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का रोमांच जारी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत ने 280 रनों से जीता था. अब भारतीय टीम सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी.
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली का प्यार भरा अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा है. क्या है मामला आइए आपको बताते हैं
Virat Kohli के पैर छूने के लिए दौड़ा ग्राउंड स्टाफ का सदस्य
भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli )का कितना क्रेज है ये बताने की जरूरत नहीं है. विराट कानपुर टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. इस मैच के शुरू होने से पहले खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे, जब विराट मैदान पर आ रहे थे तो ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने उन्हें देखा और उनके पैर पकड़ लिए और छूने के लिए दौड़े. इस घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें -
When Virat came out, a ground staff member touched his feet🥹❤️#ViratKohli | #IndvsBan pic.twitter.com/y35ADdW0Kx
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) September 27, 2024
विराट के इस अंदाज ने सबका ध्यान खींचा
वीडियो में देखा जा सकता है कि शुक्रवार सुबह जब विराट कोहली (Virat Kohli ) बल्ला लेकर मैदान के पास से गुजरे तो ग्राउंड्समैन कवर हटा रहे थे. तभी कोहली पिच के करीब पहुंचे तो ग्राउंड स्टाफ का एक सदस्य उनकी तरफ दौड़ा और उनके पैर छूने लगा. पूर्व भारतीय कप्तान ने ऐसा न करने का इशारा किया. तभी उसके एक साथी ने कर्मचारी को पीछे कर दिया. कोहली का ये अंदाज हर किसी का ध्यान खींच रहा है.
कोहली सिर्फ 35 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते चेन्नई में सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli ) ने 6 और 17 रन की पारी खेली थी. लेकिन कोहली की नजरें कानपुर टेस्ट में बड़ा प्रदर्शन करने पर होंगी. उनके पास इतिहास रचने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बनने का मौका होगा.
35 वर्षीय क्रिकेटर के नाम अब तक खेले 534 मैचों में 26,965 रन हैं. उन्हें कानपुर टेस्ट में 27,000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 35 रन और चाहिए और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli के जिगरी यार का करियर खत्म, टीम इंडिया में वापसी के सभी दरवाजे हुए बंद!
ये भी पढ़ें : रोहित और विराट कोहली का उखाड़ दिया स्टंप्स