6,6,6,6,6,6..... चौकों-छक्कों से गूंजा मैदान, उमेश यादव ने रणजी में ठोके 128 रन, गेंदबाजी छोड़ बने विस्फोटक बल्लेबाज
Published - 04 Oct 2025, 04:52 PM | Updated - 04 Oct 2025, 04:53 PM

Table of Contents
Umesh Yadav: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म के चलते बीसीसीआई उनपर दोबारा भरोसा नहीं दिखा रही है।
हालांकि, उमेश ने वापसी की उम्मीद अभी तक नहीं छोड़ी है और यही कारण है कि वह लगातार घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खींचने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी बीच उनकी एक पारी भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है, जिसमें उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए रणजी में तूफानी शतक ठोक दिया था। इस पारी में यादव ने 128 रन जड़े और इनकी यह विस्फोटक बल्लेबाजी देख मैदान पर मौजूद सभी दर्शक चौंक गए थे। चलिए आपको भी बताते हैं उमेश यादव (Umesh Yadav) की इस यादगार पारी के बारे में।
Umesh Yadav ने मचाया मैदान पर गदर

भारतीय टीम के सुपर फास्ट तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को न सिर्फ उनकी रफ्तार भरी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, बल्कि जब वह मैदान पर बल्ले के साथ उतरते हैं तो बड़े हिट्स से दर्शकों का मनोरंजन करने से भी नहीं चूकते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2015 के संस्करण में ओडिशा के खिलाफ किया था, जब वह विर्दभ का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
इस मैच में विदर्भ एक समय 293 पर अपने 8 विकेट गंवा चुका था, लेकिन नंबर नौ पर बल्लेबाजी के लिए उतरे उमेश यादव (Umesh Yadav) ने पहली गेंद से ही ओडिशा के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उन्होंने ना आव देखा ना ताव और मैदान के हर कोने में चौके-छक्कों की बरसात करने लगे। उन्होंने इस मैच में नाबाद 128 रन की पारी खेली थी, जिसने मैदान पर आए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
पारी में लगाए थे 7 छक्के
तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने ओडिशा के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए उनके खिलाफ 128 रन की नाबाद पारी में सात चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाए थे। जबकि एक समय ड्राइविंग सीट पर बैठी ओडिशा को उमेश की इस पारी ने बैकफुट पर धकेल दिया।
विदर्भ के लिए उमेश ने कुल 119 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उनके बल्ले से 107.56 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 128 रन निकले थे। अगर इस मैच में उन्हें पुछ्छले बल्लेबाजों का साथ मिला होता तो यकीनन वह 150 से 200 रन आसानी से बना सकते थे। लेकिन, 128 रन की पारी के बावजूद उनकी टीम ने पहली इनिंग में 447 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया था, जिसमें सर्वोच्च स्कोर उमेश यादव (Umesh Yadav) के बल्ले से निकली थी।
नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका
उमेश यादव (Umesh Yadav) ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय प्रारूप से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इंजरी और फॉर्म के चलते उन्हें लगातार टीम से अंदर बाहर होना पड़ा। हालांकि, इस दौरान उमेश को भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने क्रमश: 170, 106 और 12 विकेट झटके थे।
वहीं, यादव ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2023 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी वह अनसोल्ड रहे थे। वहीं, उनकी घरेलू टीम विर्दभ में भी उमेश की जगह नहीं बनती दिखाई दे रही है। अब देखना दिलचस्प होगा 37 वर्षींय उमेश यादव घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हैं या फिर नहीं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर