"उसकी पारी भगवान की संगीत की तरह", Greg Chappell ने 'भगवद गीता' से की विराट कोहली की पारी की तुलना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Greg Chappell

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की आतिशी पारी देखने के बाद क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्रेग चैपल (Greg Chappell) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने विराट की मैच विनिंग पारी की खूब तारीफ में सबसे अलग बात कही है। उन्होंने उनकी पारी को भगवान का गीत बताया और उसकी तुलना 'भगवद गीता' से की।

Greg Chappell ने 'भगवद गीता' से की किंग कोहली की पारी की तुलना

publive-image

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफ़ानी नाबाद पारी खेली, टीम के लिए हारा हुआ मैच जीत लिया। साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ शानदार साझेदारी निभाई। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद सब एक बार फिर उनके मुरीद हो गए और उनके तारीफ करते हुए नजर आए। इसी बीच ग्रेग चैपल ने भी किंग कोहली की अलग अंदाज में तारीफ की। उन्होंने (Greg Chappell) विराट की पारी को भगवान का संगीत बताया। चैपल (Greg Chappell) ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के लिए अपने कॉलम में लिखा,

“हिन्दू धर्म में भगवत गीता एक पवित्र पुस्तक है। यदि इसका ट्रांसलेशन किया जाए तो यह भगवान का संगीत होगा। कोहली ने जो पारी खेली वह भगवान के संगीत के करीब थी।  यह ऐसी पारी थी जिसमें बल्लेबाजी की वो कला देखने का मौका मिला जिसे मैंने अपने पूरे जीवन में क्रिकेट देखते हुए कभी नहीं देखा।”

पाकिस्तान के खिलाफ खेली कोहली ने नाबाद पारी

Virat Kohli- Greg Chappell

23 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर आजम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और टीम ने महज 31 रनों पर ही अपने 4 विकेट खो दिए। जिसके बाद यह मैच पाकिस्तान की झोली में जाते हुए नजर आने लगा। हालांकि विराट कोहली टी टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने हार्दिक के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया।

विराट और पांड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रन की शतकीय साझेदारी हुई। वहीं विराट ने पहले 42 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली, लेकिन बाद भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अंतिम ओवरों में छक्के-चौके जड़कर टीम के लिए जीत हासिल की। इसके अलावा उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शनन किया और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

Virat Kohli team india indian cricket team Greg Chappell