Gautam Gambhir: खिलाड़ी, कप्तान या फिर मेंटर गौतम गंभीर हर किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं और अपनी टीम को सफलता दिलवाते हैं. आईपीएल 2024 में केकेआर का मेंटर बनने के बाद उन्होंने टीम की दशा ही बदल दी है. पिछले 2 साल में केकेआर अंक तालिका में निचले क्रम की टीम हुआ करती थी.
17वें सीजन में केकेआर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है. इसमें गंभीर की रणनीति और सही खिलाड़ियों के प्लेइंग XI में चयन का ही कमाल है. केकेआर के शानदार प्रदर्शन की वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है. इसी बीच गंभीर का सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बारे में दिया एक बयान काफी वायरल हो रहा है.
Gautam Gambhir को है इस बात का अफसोस
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बारे में एक बड़ा अहम बयान दिया है.
- गंभीर ने कहा है कि, "मुझे मेरी जिंदगी में अगर किसी बात का सबसे ज्यादा अफसोस है तो वो इस बात का है कि केकेआर का कप्तान रहते हुए मैं सूर्यकुमार यादव की क्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर सका."
- दरअसल, गंभीर के कहने का अर्थ ये है कि जिस तरह उन्होंने गेंदबाज सुनील नरेन को एक हार्ड हिटिंग ओपनर बल्लेबाज के रुप में बदल दिया है वैसा कुछ वे सूर्या के साथ भी कर सकते थे लेकिन वे कर नहीं पाए.
KKR के लिए 3 साल तक खेले सूर्या
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 2011 से लेकर 2017 तक केकेआर के कप्तान रहे थे और 2012, 2014 में टीम को चैंपियन बनाया था. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 2014 से लेकर 2017 तक केकेआऱ का हिस्सा थे.
- इस दौरान वे प्लेइंग XI का हिस्सा तो लगातार हुआ करते थे लेकिन उनकी बैटिंग काफी नीचे आती थी. इस वजह से वे अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन उस टीम के लिए नहीं कर पाए.
- कोलकाता के लिए 4 सीजन में सूर्या ने 54 मैच खेले जिसमें एक अर्धशतक लगाते हुए वे सिर्फ 608 रन बना सके थे.
ये भी पढ़ें- लाइव मैच में विराट कोहली ने इशांत शर्मा को किया स्लेज, तो गेंदबाज ने ऐसे लिया बदला, VIDEO हुआ वायरल
मुंबई इंडियंस में चमकी किस्मत
- 2018 से मुंबई इंडियंस से जुड़े सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन इस्तेमाल किया और उन्हें बैटिंग के भरपूर मौके दिए.
- इसका फायदा सूर्या ने उठाया. इस टीम के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा ही भारतीय टीम में भी उन्हें डेब्यू का मौका मिला और लंबे समय से वे आईसीसी की टी 20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.
- एमआई के लिए सूर्या ने अबतक 94 मैच खेले हैं जिसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए 2986 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली या बाबर आजम? विव रिचर्ड्स ने इस खिलाड़ी को बता दिया महान बल्लेबाज, सुनकर फैंस के भी उड़े होश