LSG के स्टार खिलाड़ी के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अचानक मिली टीम की कप्तानी

Published - 03 Oct 2025, 11:09 AM | Updated - 03 Oct 2025, 11:11 AM

LSG

LSG: आईपीएल 2026 का सीजन शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में उतना खास नहीं था। टीम के कप्तान ऋषभ पंत भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

लेकिन इसी बीच टीम ने एक बड़ा फैसला किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) की टीम के लिए खेलने वाले एक युवा खिलाड़ी को कप्तान बना दिया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

LSG के इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम का नया कप्तान

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया था। पंत खुद बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

लेकिन इसी बीच एलएसजी के लिए खेलने वाले एक युवा खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम का कप्तान बना दिया गया है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आयुष बडोनी है। उन्हें रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया है।

आयुष बडोनी को बनाया गया इस टीम का कप्तान

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2025- 26 घरेलू सीजन के लिए दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने बड़ा फैसला करते हुए युवा स्टार बल्लेबाज आयुष बडोनी को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बडोनी पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं यही वजह है कि उन्हें टीम की कप्तानी दी गई है।

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन से पहले यह बड़ा निर्णय लिया गया है। दिल्ली की टीम में युवा खिलाड़ी मौजूद है और एक युवा खिलाड़ी को ही नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। बडोनी ने पिछले सीजन भी कुछ मैचों में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम की कप्तानी की थी जिसमें उनकी कप्तानी के अंडर विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी का मुकाबला भी खेला था।

आयुष बडोनी की बात की जाए तो जब विराट कोहली ने लंबे अरसे बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था तो उन्हें कप्तानी का ऑफर दिया गया था। लेकिन उन्होंने कप्तानी करने से मना कर दिया। ऐसे में आयुष बडोनी ने टीम की कमान संभाली और एक शानदार जीत दिल्ली की टीम को दिलाई थी. जिसमें उन्होंने बल्ले से रन भी बनाए थे।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6.... 20 ओवर में 416 रन, एक बल्लेबाज ने अकेले ठोके 300 रन, टी20 क्रिकेट में बने असंभव से रिकॉर्ड

आईपीएल में LSG के लिए किया शानदार प्रदर्शन

युवा स्टार बल्लेबाज आयुष बडोनी की बात की जाए तो आईपीएल में बडोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पंत की कप्तानी में खेलते हुए उन्हें जब-जब अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिला उन्होंने अपने बल्ले से छाप छोड़ी और टीम के लिए अहम पारियां खेली। अब उन्हें दिल्ली की टीम की कप्तानी करने का अवसर मिला है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आयुष बडोनी को 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। उनके अब तक आईपीएल के प्रदर्शन की बात की जाए तो प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल में 56 मैच खेले हैं और 963 रन बनाए हैं। कई अहम पारियां भी उनके नाम है।

अब दिल्ली की टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। अगर वह दिल्ली की टीम को रणजी ट्रॉफी जिताते हैं तो आने वाले वक्त में भारतीय टीम में एंट्री की बातें लगातार होने वाली है। क्योंकि भारत भी इस वक्त युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा निवेश कर रहा है।

यह भी पढ़ें : IND-A vs AU-A 2nd ODI Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन? जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम

आयुष बडोनी आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के लिए खेलते हैं।

विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मुकाबला आयुष बडोनी की कप्तानी के अंडर खेला था।