भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अकेले पाकिस्तान की उड़ा सकता है नींद

author-image
Pankaj Kumar
New Update
भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, T20 World Cup 2024 से पहले फिट हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अकेले पाकिस्तान की उड़ा सकता है नींद

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम का टी 20 विश्व कप 2024 के लिए जल्द चयन होना है. टीम के चयन होने से पहले टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. एक खिलाड़ी जिसकी इंजरी ने परेशानी बढ़ा दी थी उसे फिट घोषित किया जा चुका है. वो जल्द ही आईपीएल में जलवा बिखेरते हुए दिखेगा साथ ही विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भी उसे जगह दी जा सकती है.

फिट हुआ ये खिलाड़ी

  • आईपीएल 2024 की खोज साबित हुए एलएसजी के तेज गेंदबाज मंयक यादव (Mayank Yadav) सीजन के 2 मैच खेलने के बाद तीसरे मैच में सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी के बाद इंजर्ड हो गए थे.
  • उनकी इंजरी ने न सिर्फ एलएसजी के लिए मुश्किल बढ़ाई थी बल्कि भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी थी.
  • उन्होंने 2 मैचों में तूफानी गेंदबाजी करते हुए जिस तरह एलएसजी को जीताया था उसे देखते हुए उन्हें  विश्व कप का संभावित खिलाड़ी माना जाने लगा था.
  • वे तीसरे मैच में इंजर्ड हो गए और फिर उनकी चर्चा कहीं न कहीं मंद पड़ गई थी. मयंक को अब फिट घोषित किया जा चुका है और वे एलएसजी के अगले मैच में दिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शादी में ढोल बजाने पहुंचे हार्दिक पांड्या, फटीचर हालत देख लोगों के उड़े होश, VIDEO हुआ वायरल

विपक्षी खेमे में मचाया था आतंक

  • 21 साल के मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपने डेब्यू मैच और दूसरे मैच में अपनी तूफानी गेंदबाजी से विपक्षी टीम में खलबली मचा दी थी और लगभग हार के कगार पर पहुँच चुकी अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
  • मयंक ने इन दोनों मैचों में 150 से उपर की गेंदबाजी लगातार की थी और 156.7 की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. ये गेंद आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद है.
  • इसी तूफानी गेंदबाजी को देखने के बाद मयंक को विश्व कप (T20 World Cup 2024) टीम में शामिल किए जाने का दावेदार माना जाने लगा. बता दें कि मयंक अपने शुरुआती दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

T20 World Cup 2024 में कर सकते हैं धमाका

  • मयंक यादव (Mayank Yadav) ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में उम्मीद कम है कि उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका मिले.
  • शमी की इंजरी और सिराज की खराब फॉर्म ने एक तेज गेंदबाज के लिए टीम में जगह जरुर बना दी है. अगर भारतीय टीम रिस्क लेते हुए मयंक को विश्व कप में मौका देती है तो वे कमाल कर सकते हैं.
  • उनके पास स्पीड के साथ लाइन लेंथ है. उन्हें अभी दुनियाभर के बल्लेबाजों ने नहीं खेला है.
  • ऐसे में वे विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं और जसप्रीत बुमराह के साथ विश्व कप में भारत का सबसे बड़ा हथियार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रचिन रवींद्र की होगी वापसी, तो 180 IPL मैच खेलने वाला होगा बाहर, SRH के खिलाफ ऐसी हो सकती है CSK की 11

team india indian cricket team T20 World Cup 2024 Mayank Yadav