'वह काफी बदकिस्मत हैं इसलिए आउट होने के बारे में...', कोहली के फॉर्म पर ये क्या बोल गया अंग्रेजी दिग्गज?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ENG vs IND: तीसरा दिन अपने नाम करने के लिए Team India को करने होंगे ये 3 काम, फिर जीत हो जाएगी पक्की!

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. विराट लंबे समय से बल्ले के साथ साधारण नजर आ रहे है . पिछले दो सालों से उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. जिसकी वजह से उनके ऊपर प्रेशर बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में देखने को मिला. विराट पहले दिन महज 11 रन बनाकर मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. जिसके बाद वो काफी निराश नजर आए. उनके इसी फॉर्म पर अब इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने प्रतिकिया दी है.

'Virat Kohli आउट के बाद ज्यादा ना सोचें'

Graeme Swann on Rajasthan Royals

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने विराट कोहली के आउट होने पर अपना पक्ष रखा है. कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. इस बात में कोई दो राय नहीं है. लेकिन, वह इस समय अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. गेंद उनके बल्ले के भीतरी किनारे को लेकर स्टंप्स से जा लगी. वहीं उनके आउट होने को लेकर ग्रीम स्वान कहा,

'मुझे कहना होगा कि उस अंदरूनी किनारे (लंच के बाद) और आज वह जिस गेंद पर आउट हुए, उसके अलावा कोहली वास्तव में वहां से बाहर दिख रहे थे अगर आप उनके पैर देखते हैं, तो वह ऑफ स्टंप से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे मैं कहने जा रहा हूं कि वह काफी बदकिस्मत थे. मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस बारे (आउट) में ज्यादा चिंता करनी चाहिए. वह कंपोज दिख रहे थे और वह रनों के लिए भूखे थे. जब वह आउट हुए तो बहुत निराश नजर आए.'

 वार्मअप मैच में विराट ने खेली थी अर्धशतकीय पारी

ENG vs IND 2022

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस टेस्ट से पहले वार्म मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर वापसी के संकेत दे दिए थे और अपनी लय में वापसी के लिए मैदान पर जमकर पसीना भी बहा रहे थे. कोहली भी जानते हैं कि पिछले दो सालो से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. कहीं ना कहीं उनके दिमाग में भी बड़ी पारी खेलने को लेकर दबाव जरूर होगा. लेकिन, वह फॉर्म में नहीं लौट पा रहे हैं. बता दें कि कोहली दुर्भाग्यपूर्ण 5वें टेस्ट मैच में महज 11 रन बनाकर मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. जिसके बाद उनकी फॉर्म पर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह लग गया है.

71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी कब देखने मिलेगी?

Virat Kohli Reach 50 in LEIC vs IND Practice Match Virat Kohli

फैंस पिछले दो सालों से विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से शतकीय पारी देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. लेकिन उनका यह सपना पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से विराट के बल्ले से एक भी सेंचुरी नहीं निकली है. वहीं कोहली का बल्ला देश-विदेश में भी अब फीका नजर आ रहा है. फैंस सोच रहे थे कि उन्होंने इंग्लैंड में वार्म मैच में हाफ सेंचुरी लगाई थी तो टेस्ट मैच में 71 वीं सेंचुरी देखने को मिलेगी. लेकिन, ऐसा हो ना सका. इसलिए अभी फैंस को और लंबा इंतजार करना होगा.

Virat Kohli Virat Kohli Latest News ENG vs IND 2022 July Graeme Swann