"वो गेंद खेलने लायक ही नहीं थी", Virat Kohli के बचाव में उतरा पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी, भारतीय कमेंटेटर को लगाई लताड़

author-image
Mohit Kumar
New Update
'असली छमिया तो ये है' Virat Kohli पर अभद्र कमेंट के बाद वायरल हुई सहवाग की पुरानी तस्वीर

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले 2 साल से इस खिलाड़ी ने शतक नहीं बनाया है, हालांकि इस दौरान वे लगातार अर्धशतकीय परियां खेल रहे थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से कोहली क्रीज पर अपने पैर जमाने के लिए भी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी 5वें टेस्ट मैच में भी विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों पारियों में क्रमश: 11 और 20 रन ही बना पाए। जिसके बाद क्रिकेट जगत के तमाम विश्लेषक उनकी आलोचना करने में जुट गए हैं। इसी बीच पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ग्रीम स्वान विराट कोहली के बचाव में उतर आए हैं।

ग्रीम स्वान ने खुलकर किया Virat Kohli का बचाव

Graeme Swann Believes Rishabh Pant Should Be Groomed For The Captain's Role In The Future

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी लय में नजर आ रहे थे। अपनी पारी में आउट होने से पहले वे शानदार ट्रेड मार्क कवर ड्राइव से चौके बटोर चुके थे। लेकिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें चलता किया था। इसी बीच ग्रीम स्वान का मानना है कि विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए वो किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल गेंद थी। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कॉमेंट्री करते हुए स्वान ने कहा,

"आप कह सकते हैं, जो आप चाहते हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता। टेस्ट इतिहास के आप किसी भी दौर में अगर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस डिलीवरी से बच जाते हैं। तो आप बहुत ही भाग्यशाली हैं, यह गेंद खेलने योग्य नहीं है और अंत में यह एक भाग्यशाली कैच हैं।"

कुछ इस तरह दूसरी पारी में आउट हुए Virat Kohli

Image

बात की जाए दूसरी पारी में विराट कोहली के दूसरी पारी में विकेट कि तो हनुमा विहारी के रूप में दूसरा विकेट गिर जाने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली दूसरी पारी में बेहद सकारात्मक रूप से बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 30वें ओवर में गेंदबाजी करने आए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने ओवर में 2 बार छकाने के बाद आखिरकार उन्होंने 5वीं गेंद पर कोहली को चलता किया।

ये गेंद विराट (Virat Kohli) के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के पास जा रही थी, लेकिन कीपर ने गेंद को छटक दिया। वहीं इस समय चौकन्ने रहे स्लिप पर खड़े जो रूट ने गेंद को मैदान पर गिरने से पहले लपक लिया।

Virat Kohli ENG vs IND 2022 July ENG vs IND 2022 ENG vs IND 5th Test 2022 ENG vs IND 5th Test Virat Kohli ENG vs IND Graeme Swann