"मैं अपना जी-जान लगा दूंगा...", टीम इंडिया का कोच बनने को बेकरार है यह अंग्रेज दिग्गज, 12 साल पहले भारत को दिया था जख्म

Published - 26 May 2024, 11:36 AM

"मैं अपना जी-जान लगा दूंगा...", Team India Head Coach बनने को बेकरार है यह अंग्रेज दिग्गज, 12 साल पह...

Team India Head Coachछ टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश जारी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दुनिया भर के पूर्व खिलाड़ियों और अनुभवी कोचों से आवेदन मांगे हैं, जिसकी आखिरी तारीख 27 मई है. अब तक इस पद के लिए एंडी फ्लावर, रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग और मेहला जयवर्धने समेत कई नामों कि चर्चा हैं.

लेकिन किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने कोच कि भूमिका पर अपनई सहमती नहीं जताई है. लेकिन हाल में एक विदेशी खिलाड़ी ने भारत का कोच बने कि दिलचस्पी दिखाई है. खास बात है कि इस खिलाड़ी के कारण भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. कोन ये खिलाड़ी आइए पहले ये जान लेते है.

Team India Head Coach बने के लिए दिग्गज ने दिखाई दिलचस्पी

  • बता दें कि बीसीसीआई के पास टीम इंडिया हेड कोच (Team India Head Coach) पद पर आवेदन करने के लिए केवल 1 ही दिन बचा हैं.
  • लेकिन समय सीमा से ठीक 1 दिन पहले इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने साफ कर दिया है कि अगर बीसीसीआई उनसे संपर्क करेगा तो वह तुरंत हां कह देंगे.
  • दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे इस भूमिका के बारे में पूछा गया था. जवाब में स्वान ने कहा कि टीम इंडिया प्रतिभा से भरपूर है.
  • भारत की टीम बहुत मजबूत है, इसलिए यह दुनिया का सबसे बड़ा कोचिंग कार्य होगा और अगर उनसे संपर्क किया गया तो वह इसके लिए सहमत होने में संकोच नहीं करेंगे.

स्वान नहीं दी किसी टीम को कोचिंग

  • स्वान ने भले ही पेशकश की हो लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है.
  • बीसीसीआई ने टीम इंडिया कि कोचिंग (Team India Head Coach) के लिए कुछ शर्तें तय की हैं.
  • बोर्ड ने कहा है कि अगर किसी खिलाड़ी के पास कोचिंग का अनुभव नहीं है तो उसे कम से कम 30 टेस्ट मैच और 50 वनडे मैच खेलने होंगे.
  • वह बीसीसीआई के इस पैमाने पर बिल्कुल फिट बैठते हैं. स्वान ने एंडी फ्लावर के बारे में भी बात की.
  • उन्होंने कहा कि अगर एंडी फ्लावर ने हां कहा होता तो रोहित शर्मा की टीम बहुत भाग्यशाली हो सकती है.
  • इंग्लैंड के सबसे सफल स्पिनरों में से एक स्वान ने अपने करियर के दौरान फ्लावर की कोचिंग में खेला और उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कोच कहा.

टेस्ट मैच में 28 साल बाद मिली हार

  • टीम इंडिया कोचिंग (Team India Head Coach) करने की इच्छा जानने वाले स्वान वही खिलाड़ी हैं, जिनकी शानदार गेंदबाजी के कारण 2012 में इंग्लैंड ने भारत को 28 साल बाद 28वीं टेस्ट हार दिलाई थी.
  • ग्रीम स्वान ने इस सीरीज में कुल 20 विकेट लिए. उनकी घातक गेंदबाजी ने भारत को घुटनों पर ला दिया और इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
  • घरेलू मैदान पर मजबूत मानी जाने वाली भारतीय टीम को स्वान ने टेस्ट में खराब दिन दिया.
  • तब से लेकर आज तक भारतीय टीम घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. ग्रीम स्वान इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 60 मैचों में कुल 255 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2024 से पहले श्रेयस अय्यर ने BCCI पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- “मुझ पर किसी ने भरोसा नहीं…

Tagged:

team india Graeme Swann Team India Head Coach
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.