वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया के साथ इस टीम को देखना चाहता है ये दिग्गज, चौंका देने वाला है नाम

Published - 01 Nov 2023, 08:02 AM

graeme smith wants team india and south africa final will play world cup 2023 final

Team India: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अब तक का सफर काफी शानदार रहा है. पूरे टूर्नामेंट में रोहित एंड कंपनी अजय रही. लगातार 6 मैच जीतकर प्वाइंट मेन इन ब्लू प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है. लगातार जीत के साथ वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर है. टीम का अगला मैच 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ है. इस मैच से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच को लेकर अपनी राय रखी है.

Team India के साथ इस टीम को फाइनल देखना चाहते हैं ग्रीम स्मिथ

PSL

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने खिताबी मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी है. वह चाहते हैं कि मेगा टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ( Team India )का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हो. उनका मानना है कि मार्की टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इसी वजह से अफ्रीकी क्रिकेटर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत देखना चाहते हैं.

'भारत में भारत को हारना मुश्किल'- ग्रीम स्मिथ

Graeme Smith

ग्रीम स्मिथ ने कहा, टीम इंडिया (Team India) का भारत में खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है, रोहित और विराट ने टूर्नामेंट में अब तक बहुत अच्छा खेला है.भारत के गेंदबाजी आक्रमण में हर जगह विकेट लेने वाले गेंदबाज मौजूद हैं. उनके पास दो बेहतरीन स्पिनर और तीन खतरनाक तेज गेंदबाज हैं, यह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है क्योंकि रोहित के पास वास्तव में उपयोग करने के लिए बहुत बड़ी संपत्ति है. पूर्व दिग्गज ने कहा, विश्व कप में भारत के पास गेंदबाजी आक्रमण में टीमों को नियंत्रित करने की क्षमता है और मुझे लगता है कि यह उनकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

गौरतलब हो कि क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले छह मैचों के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा कर सर्वश्रेष्ठ टीमों के रूप में उभरी हैं. ये दोनों टीमें आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया (Team India )अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रतियोगिता में अजेय रही है, जबकि दक्षिण अफ्रीका एक हार और पांच जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. अब 5 नवंबर को जब भारत और दक्षिण अफ्रीका कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भिड़ेंगे तो दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, इस 33 साल के खिलाड़ी को सौंपी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी

Tagged:

team india Graeme Smith IND VS SA india vs south africa
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर