हरभजन सिंह ने पाकिस्तान की हार पर अंपायर को सुनाई खरी खोटी, तो साउथ अफ्रीका के दिग्गज ने लगा दी भज्जी की क्लास

author-image
Pankaj Kumar
New Update
graeme smith trolled harbhajan singh over his question on wrong umpiring during pak vs sa

Harbhajan Singh: 27 अक्टूबर को चेन्नई में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदें लगभग खत्म कर दी. इस मैच के दौरान अंपायरिंग सवालों के घेरे में रही. खासकर थर्ड अंपायर जिनके पास तकनीकी सुविधा होती है किसी भी निर्णय को बेहतर तरीके से जांचने परखने के लिए, वे सवालों के घेरे में हैं. मैच के बाद खराब अंपायरिंग को लेकर क्रिकेट के दिग्गजों के बीच सोशल मीडिया पर तकरार देखने को मिल रही है जिसका शिकार हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को होना पड़ा है.

हरभजन सिंह ने उठाए थे सवाल

Harbhajan Singh Harbhajan Singh

साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान आखिरी विकेट के रुप में बल्लेबाजी के लिए तबरेज शम्सी आए थे. हारिस रऊफ की गेंद उनकी पैड पर लगी. गेंद सीधे विकेट पर जाकर लग रही थी लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट करार दिया था. इसके बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)  ने एक्स पर लिखा, 'खराब अंपायरिंग और खराब नियम पाकिस्तान की हार की वजह बना. आईसीसी को नियम बदलना चाहिए. अगर गेंद विकेट पर लग रही है तो उसे आउट दिया जाना चाहिए फिल्ड अंपायर आउट दे या न दे. अन्यथा तकनीक की क्या आवश्यकता है.'

हरभजन ने अपने पोस्ट में आईसीसी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टैग किया है तथा साउथ अफ्रीका और विश्व कप को मेंशन किया है. बता दें कि अगल शम्सी को आउट दिया गया होता तो पाकिस्तान इस मैच को जीत सकता था.

पूर्व अफ्रीकी कप्तान ने हरभजन सिंह को घेरा

Graeme Smith Graeme Smith

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) द्वारा पाकिस्तान के फेवर में किए गए पोस्ट को शेयर करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने उन्हें लताड़ लगाई. स्मिथ ने लिखा, 'भज्जी, अंपायर्स कॉल पर मैं भी आपके जैसा ही महसूस करता हूं, लेकिन रासी वैन डर डुसेन और दक्षिण अफ़्रीका में भी यही भावना हो सकती है.' बता दें कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन को भी अंपायर ने आउट दिया था जिसके बाद उन्होंने डीआरएस लिया लेकिन फैसला बल्लेबाज के खिलाफ आया और उन्हें वापिस लौटना पड़ा जबकि ऐसी ही गेंद पर शम्सी को नॉट आउट दिया गया.

ऐसा रहा था मैच का पूरा हाल

PAK vs SA PAK vs SA

चेन्नई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की जीत जरुरी थी लेकिन हार के साथ वो अब इस टूर्नामेंट में से बाहर हो गया है. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 46.4 ओवर में 270 पर सिमट गई थी. साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बनाकर मैच 1 विकेट से जीत लिया और अंक तालिका में नंबर वन पर पहुँच गई.

ये भी पढ़ें- अफ्रीका से पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार पर गौतम गंभीर को हुआ दर्द, बाबर आजम पर निकाला गुस्सा, दिया मिर्ची लगने वाला बयान 

harbhajan singh Pakistan Cricket Team south africa cricket team World Cup 2023 Graeme Smith PAK vs SA