Shimron Hetmyer: रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइंटस को 3 विकेट से धूल चटा दी. इस मैच मे मिली जीत के हीरो शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने अंत में बड़े शॉट्स लगाकर पूरा कर दिया. हेटमायर ने नाबाद रहते हुए 26 गेंदो में 56 रन बनातर अपनी टीम को जीत दिलाई. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच (MOM) के अवार्ड से भी सम्मानित किया. वहीं इस मौके के बाद हेटमायर ने हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Shimron Hetmyer ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इस मुकाबले नें पहले दस ओवर में राजस्थान की पारी काफ़ी पीछे थी. हालांकि कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर की पारी ने तो जीत में बड़ा योगदान तो निभाया ही लेकिन अश्विन का कैमियो भी इस मैच का अहम पहलू साबित हुआ. उन्होंने भी अत में 3 गेंदो में 1 छक्का और 1 चौके की मद्द से 10 बना डाले. लेकिन अंत में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में जीत दिला दी. इस मैच के बाद शिमरोन बात करते हुए कहा,
''मेरे पास कोई शब्द नहीं है. इन लोगों से जीतना मुश्किल है, उन्होंने पिछले साल हमें तीन बार हराया था लेकिन आज बदला लेने जैसा था. मैं इन स्थितियों का अभ्यास करता हूं, इससे मदद मिलती है जब आप यह जानने की मानसिकता के साथ अभ्यास करते हैं कि हम कुछ विकेट नीचे हैं और 8 ओवर में 100 रन का पीछा कर रहे हैं.
नूर अहमद द्वारा अंतिम ओवर फेंके जाने पर मैं वास्तव में ईमानदारी से बहुत खुश था, उसने पूरे समय अच्छी गेंदबाजी की, इसलिए मैं जिस पहली गेंद के बारे में सोच रहा था, उसने ठीक वैसा ही दोहरा दिया.''
यह मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पहुंची राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में गुजरात टाइंटस को हराकर अंक तालिका में टॉप पहुंच गई है. राजस्थान ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 4 मैचों में जीत मिली और 1 मैच में हार का सामना करना. राजस्थान 8 अकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. जबकि दूसरे पायदान पर लखनऊ की टीम है. जिन्हें 5 मैचों में 3 मैच में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो गुजरात जायंट्स की टीम तीसरे नंबर पर है. हार्दिक पंड्या की टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें 3 जीत और 2 हार शामिल है. इसके अलावा पंजाब किंग्स के भी 6 पॉइंट्स हैं और वह चौथे नंबर पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 4 अंक के साथ पांचवें, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 पॉइट्ंस के साथ छठे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम4 अंक के साथ सातवें नंबर पर है.