IPL से पूरी तरह बैन होगी चेन्नई सुपर किंग्स, एमएस धोनी और CSK के खिलाफ सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सामने आई वजह
Published - 12 Apr 2023, 10:46 AM

Table of Contents
चेन्नई सुर किंग्स (CSK)और राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएस अपना पहला मैच हारने का बाद शानदार कमबैक कर चुकी है. सीएसके अपना चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी जीतना चाहेगी. कभी चार बार की चैंपियन सीएसके को दो साल के लिए आीईपीएल में बैन भी होना पड़ा था और एक बार फिर सीएसके पर बैन होने का बादल मंडरा रहा है. इस बार तमिलनाडु के एक विधायक ने टीम को बैन करने की मांग की है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
प्रतिबंघ लगाने की मांग
मंगलवार को पीएमके विधायक वेंकटेश्वरन ने तमिलनाडु विधानसभा के अंदर सीएसके (CSK) को बैन करने की मांग करते नज़र आए. जो अब मुद्दा काफी गर्म हो गया है. उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि सीएसके टीम को बैन कर देना चाहिए, क्योंकि इस टीम में एक भी खिलाड़ी तमिलनाडु का नहीं है. दरअसल तमिलनाडु में खेल बजट के दौरान चर्चा चल रही थी जिसके बाद धर्मपुरी से विधायक वेंकटेश्वरन ने सीएसके (CSK) को बैन करने की मांग की .
राज्य के खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
विधायक का मानना है कि, चेन्नई सुपर किंग्स का नाम तमिलनाडु से हैं फिर भी इस टीम में एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जा रहा है. वेंकटश्वरन ने सीएसके पर आरोप लगाया है कि टीम राज्स्व कमा रही है, लेकिन इस टीम में राज्य का एक भी खिलाड़ी पर्दापण नहीं कर पाया है. वेंकटश्वरन ने विधानसभा से निकल कर सीएसके को बैन की मांग करते हुए कहा कि मुझे किसी ने बताया है कि राज्य का एक भी खिलाड़ी सीएसके में नहीं है. तमिलनाडु की राजधानी का नाम चेन्नई है, मुझे विश्वास है कि खेल मंत्री और मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर अपने विचार विमर्श करेंगे.
नहीं मिली मैच टिकट
गौरतलब है कि AIADMK के एक विधायक ने मैच देखने के लिए टिकट मांगा था जिसके बाद विधनासभा में बवाल हो गया है. एसपी वेलुमणि ने कहा की सरकार को 400 मैच टिकट प्राप्त हुआ है. इसके बावजूद सरकार ने एक भी टिकट विपक्षी नेताओं को नहीं दिया. तमिलनाडु में जब AIADMK की सरकार थी तब विपक्षी नेताओं को टिकट मुहैया कराया गया था. लेकिन इस सरकार में विपक्ष को एक भी टिकट नहीं मिला है.