India vs World XI: इंडिया गवर्नमेंट ने BCCI के सामने रखा खास प्रस्ताव, क्रिकेट के मैदान पर होगा बड़ा महोत्सव

Published - 10 Jul 2022, 01:45 PM

BCCI

बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक कि भारतीय सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत और बाकी दुनिया के बीच 22 अगस्त को क्रिकेट मैच आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा है। खबर है कि मंत्रालय शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशों के लोकप्रिय क्रिकेटरों को 'आजादी का अमृत महोत्सव अभियान' का हिस्सा बनाने के लिए बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है।

BCCI के सामने इंडियन गवर्नमेंट ने रखा ये खास प्रस्ताव

BCCI

बीसीसीआई के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस समय प्रस्ताव पर अभी भी चर्चा की जा रही है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल करने से पहले कई मुद्दों को सुलझाना होगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा,

''हमें 22 अगस्त को भारत एकादश और विश्व एकादश के बीच एक क्रिकेट मैच आयोजित करने के लिए सरकार से एक प्रस्ताव मिला है। शेष विश्व टीम के लिए हमें कम से कम 13-14 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की आवश्यकता होगी। उनकी उपलब्धता पर काम करने की जरूरत है।''

BCCI है अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लेकर है चिंतित

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, इसके बाद टीम कैरेबियन प्रीमियर लीग भी शुरू होना है। बीसीसीआई इस बात की जांच कर रहा है कि क्या अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनकी भागीदारी के लिए आर्थिक रूप से मुआवजा देना होगा। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी 22 जुलाई से 26 जुलाई तक ईसीसी वार्षिक सम्मेलन के लिए बर्मिंघम में होंगे। जहां वे अपने कुछ खिलाड़ियों को भारत में होने वाले मैचों के लिए रिलीज करने के लिए बोर्ड के अन्य अधिकारियों से बात कर सकते हैं।

टॉप इंडिया प्लेयर्स ले सकते हैं हिस्सा

Rishabh pant and rohit sharma

सूत्रों ने कहा कि भारतीय टीम के शीर्ष सितारों को हासिल करना कोई समस्या नहीं होगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का अंत 20 अगस्त को हो जाएगा। हालांकि कुछ खिलाड़ी 22 अगस्त तक ही आ पाएंगे, जिस वजह से उनका इस खास क्रिकेट मैच का हिस्सा बन पाना मुमकिन नहीं है। हालांकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे शीर्ष खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा नहीं है। श्रीलंका में 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले सभी उपलब्ध होंगे।

BCCI करेगा शीर्ष खिलाड़ियों से अनुरोध

Virat Kohli

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों से अनुरोध किया जाएगा और उनके मैच के लिए टीम में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों को कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह भारत सरकार के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस समय चिंता का कारण विश्व एकादश टीम की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।

इस जगह खेला जा सकता है ये मैच

DDCA-Arun jaitley

अभी यह साफ नहीं है कि मैच को अंतरराष्ट्रीय टी20 का दर्जा मिलेगा या फ्रेंडली। हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई ठोस रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि मैच कहां होगा। लेकिन ये मैच दिल्ली में खेला जाता है तो, संभावना है कि इसका आयोजन अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर