गली में क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, शुभमन से यारी के चलते इंग्लैंड दौरे पर मिल रहा टीम इंडिया में मौका
Published - 05 Jul 2025, 11:25 AM | Updated - 05 Jul 2025, 02:19 PM

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत को हेंडिंग्ले लीड्स में खेल गए पहले टेस्ट में 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरा टेस्ट एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए. जबकि पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने 25 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारत पहली पारी में अच्छी खासी बढ़त ले सकता है.
लेकिन, शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपने दोस्त को खिलाना भारी पड़ गया, जिसे इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपना सॉफ्ट टारगेट बनाया. वनडे की तरह भारतीयों की पिटाई कर इंग्लैंड ने 407 रन ठोक दिए. भारत सिर्फ 180 रनों की बढ़त ले सका. इस खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार भारतीय कप्तान का दोस्त भी रहा. लीड्स में जो गलती गिल ने की वही एजबेस्टन टेस्ट में भी कर बैठे. जिसका परिणाम भारत को हार के रूप में भुगतना पड़ सकता है.
Shubman Gill की दोस्ती में मिल रहा इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका!
एजबेस्टन बर्मिंघम, में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले प्लेइंग-11 पर सभी की निगाहें टिकी थी, क्योंकि पहले मैच में एक गेंदबाज की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले टेस्ट की हार से कुछ सबक नहीं लिया और दूसरे टेस्ट में अपने दोस्त शामिल कर लिया. हम बात कर रहे हैं आईपीएल में गुजरात टाइटंस लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की.
प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में शुभमन गिल की कप्तानी में GT के लिए ही खेलते हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. अब गिल की कप्तानी में प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका मिल रहा है. लेकिन, दोनों टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने टेस्ट में वनडे प्रारूप की तरह पिटाई हुई है. उनका अभी तक का ये सबसे फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने कटाई नाक, ये शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम
शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोस्त प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में कमाल की बॉलिंग की. उनके इस प्रदर्शन के आधार पर इंग्लैड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया. लेकिन, कृष्णा इंग्लैंड की धरती पर अपना प्राभाव नहीं छोड़ सके.
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. उनका नाम टेस्ट प्रारूप में सबसे महंगा ओवर डालने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गया है. नए नवेले इंग्लिश बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने अनुभवी गेंजबाज प्रसिद्ध कृष्णा के 1 ओवर में 23 रन ठोक दिए.
पहले टेस्ट में बने हार के विलेन, अब 6 की इकॉनॉमी से लुटाए रन
भारत को पहले टेस्ट में इंग्लैंड से 5 विकेट से हार मिली थी. इस हार के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोस्त प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को बड़ा विलेन माना गया. क्योंकि, उन्हें टेस्ट मैच में मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया.
लेकिन, प्रसिद्ध कृष्णा ने लीड्स टेस्ट में क्लब लेवल की गेंदबाजी की. यही कराण रहा कि वो दोनों पारियों में काफी महंगे साबित हुए. बता दें, कि पहली पारी में पहली पारी में उन्हें 3 विकेट जरूर मिले. लेकिन, उन्होंने 20 ओवर में 6.40 की इकॉनॉमी से 128 रन लुटा दिए. जबकि दूसरे पारी में भी उन्हें काफी मार पड़ी. 15 ओवर्स में 6 की औसत 13 की इकॉनॉमी से 92 रन खर्च किए.
यही कारण रहा कि भारत आखिरी दिन 271 रनों के बड़े टोटल को डिफेंड नहीं कर सका. ऐसे में यह देखवा दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में भारत को हार मिलती है तो क्या कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) तीसरे टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को एकदाश में शामिल करेंगे या नहीं! फिलहाल उन्हें गली क्रिकेटर कहना जायज नहीं होगा, लेकिन जिस तरह से कृष्णा का व्हाइट बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन रहा है उस तरह से रेड बॉल क्रिकेट में कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके हैं।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर