इंग्लैंड दौरे पर मिला खेलने का मौका, लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज से पहले 5 खिलाड़ियों को किया गया टीम इंडिया से ड्रॉप
Published - 03 Aug 2025, 04:57 PM | Updated - 03 Aug 2025, 05:09 PM

England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत हासिल नहीं हुई। साल 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना टीम इंडिया के लिए सपना ही रहा है। अब इस जीत का फासला और भी बढ़ गया है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने अपना आक्रामक रुप दिखाया था। लेकिन गेंदबाजी कमजोर रही थी।
अब इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जहां पर भारतीय टीम के लिए टीम का ऐलान हो सकता है। लेकिन सेलेक्टर्स इंग्लैंड में मौका प्राप्त करने वाले 5 खिलाड़ियों को आगामी सीरीज से ड्रॉप कर सकते हैं। इन पांचों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर मौका मिला था। लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ इन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
England Tour पर गए इन 5 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स करेंगे ड्रॉप!

भारतीय टेस्ट टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड (England Tour) रवाना हुए 5 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत में ही खेली जानी है। इस श्रृंखला को किसी भी हाल में भारतीय टीम जीतना चाहेगी।
- नीतीश कुमार रेड्डी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ड्रॉप किया जा सकता है। नीतीश को इंग्लैंड सीरीज (England Tour) के दो मैचों में खेलने का मौका मिला है। लेकिन युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी गेंद के साथ ही बल्ले से भी पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुआ है।
- जसप्रीत बुमराह- भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को भी वेस्टइंडीज सीरीज से भी ड्रॉप किया जा सकता है। दरअसल, भारतीय टीम को सिंतबर में एशिया कप 2025 खेलना है। वहां पर जसप्रीत बुमराह को लगातार मैदान पर मैच खेलना होगा। इसी के मद्देनजर कहा जा रहा है कि वेस्टइंडीज सीरीज पर खिलाड़ी को ड्रॉप किया जा सकता है।
- करुण नायर- भारतीय टीम में 8 साल के बाद वापसी करने वाले करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिलना कठिन मालूम दे रहा है। करुण नायर को इंग्लैंड सीरीज (England Tour) में लगातार बैक किया गया है। लेकिन पूरी सीरीज में उनके बल्ले से सिर्फ एक हाफ सेंचुरी निकली है। जिसके बाद कहा जा रहा है इंग्लैंड सीरीज के मौका देने के बाद सेलेक्टर्स उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर कर सकते हैं।
- शार्दुल ठाकुर- भारतीय टीम के ऑलराउंजर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी इंग्लैंड के खिलाफ तीन साल के बाद टेस्ट टीम (England Tour) में मौका मिला था। लेकिन शार्दुल इस मौके को भुना नहीं सके। बल्ले और गेंद दोनों से ही वो असफल रहे। जिसके बाद खिलाड़ी को आगामी सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है।
- साई सुदर्शन- आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद सेलेक्टर्स ने साईं सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर भेजा। लेकिन डेब्यू मैच में ही वो जीरो पर आउट हो गए। वहीं, लगातार उन्होंने मिलने वाले मौके को जाया किया है। जिसके चलते माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स उन्हें भी ड्रॉफ करने का फैसला ले सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शेड्यूल-
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर