IPL: साल 2023 अब विदा होने वाला है. भारतीय टीम भी साल की आखिरी सीरीज खेल रही है. यूं तो यह साल क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर विवादों में रहा है, लेकिन गूगल की रिपोर्ट पर नजर डालें तो इस साल गूगल पर वर्ल्ड कप से ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे ज्यादा चर्चा रही. दरसअल हर साल की तरह गूगल ने साल 2023 के अंत में रिपोर्ट की घोषणा कर दी है, जिसमें सर्च के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी की सूची सार्वजनिक की गई है. आइये आपको इसमें बताते हैं कि इस साल क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया.
2023 में लोगों ने IPL को सबसे ज्यादा सर्च किया
वनडे विश्व कप का आयोजन चार साल में एक बार किया जाता है और इस साल यानी 2023 में आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन किया गया, जो क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड कप के इस साल में भी लोगों ने वर्ल्ड कप से ज्यादा आईपीएल (IPL)को सर्च किया है. इसके अलावा गूगल पर इस साल विराट कोहली और रोहित शर्मा को बल्कि शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को लोग ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया.
सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला खेल
1 . इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
2. क्रिकेट विश्व कप
3. एशिया कप
4 . महिला प्रीमियर लीग
5 . एशियाई खेल
सर्वाधिक खोजे गए मैच
1 . भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
2. भारत बनाम न्यूजीलैंड
3 . भारत बनाम श्रीलंका
4. भारत बनाम इंग्लैंड
5 . भारत बनाम आयरलैंड
ये भी पढ़ें : IPL 2024 में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं? ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने दिया ऐसा अपडेट, फैंस को लग सकता है झटका
सर्वाधिक खोजे गए खिलाड़ी
1. शुभमन गिल
2. रचिन रवीन्द्र
3 . मोहम्मद शमी
4 . ग्लेन मैक्सवेल
5 . डेविड बेकहम
6 . सूर्यकुमार यादव
7. ट्रैविस हेड
IPL से पहले शुभमन गिल ने शतक लगाया
गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 (IPL)से पहले इस साल टीम इंडिया ने जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज के आखिरी मैच में शुभमन गिल ने शतक लगाया. गिल ने अहमदाबाद में खेले गए मैच में नाबाद 126 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और 7 छक्के लगाए.