IPL मीडिया राइट्स की नीलामी में Google ने भी दिखाई दिलचस्पी, इन कंपनियों ने भी खरीदे दस्तावेज

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Google Joins Amazon to bid for broadcast media rights of IPL says report

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 से 2027 तक मीडिया राइट्स की नीलामी करने की अनाउंसमेंट कर दी है. इसमें कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है. आईपीएल 2022 के मीडिया राइट्स इस समय स्टार स्पोर्ट्स के पास है. वहीं हालिया खबरों की माने तो अब गूगल ने भी आईपीएल (IPL) के मीडिया राइट्स खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. क्या है इससे जुड़ी पूरी अपडेट जानिए हमारी इस रिपोर्ट्स के जरिए...

गूगल के अलावा अमेजॉन जैसी कंपनियों ने IPL में दिखाई दिलचस्पी

 Google Joins to bid for broadcast media rights of IPL

दरअसल मीडिया राइट्स लेने के लिए कई नामचीन कंपनियां कोशिश कर रही हैं. अमेजॉन (Amazon) भी इस साल आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) की रेस में है. खबरों की माने तो अमेरिकी टेक कंपनी, यानी जिसके पास वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट यूट्यूब है उसने भी BCCI से इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से जुड़े दस्तावेज खरीदे हैं.

सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी की माने तो दक्षिण अफ्रीका के टेलीविजन चैनलों के समूह सुपरस्पोर्ट ने भी आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीदने के दस्तावेज खरीदे हैं. अमेजॉन, वॉल्ट डिज्नी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जी एंटरटेनमेंट और ड्रीम इलेवन जैसी कंपनी भी आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी की रेस में शामिल हैं.

गूगल ने इस वजह से दिखाई है आईपीएल मीडिया राइट्स में दिलचस्पी

 IPL Media Rights 2023 to 2027

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की शीर्ष क्रिकेट लीग के ग्लोबल मीडिया राइट्स लेने के लिए गूगल (Google) की दिलचस्पी दिखाने की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि दर्शकों के लिहाज से ये टूर्नामेंट प्रीमियर लीग (IPL) और नेशनल फुटबॉल लीग के बाद तीसरे पायदान पर है जिसे सबसे ज्यादा दर्शकों का प्यार मिलता है.

फिलहाल क्रिकेट के आधार पर बात करें तो यह दुनिया की नंबर वन लीग (IPL) है. आंकड़ों की मानें तो बीते साल के IPL के संस्करण में 600 मिलियन दर्शकों ने हिस्सा लिया था, जो इस आयोजन के मीडिया के दबदबे को दर्शाता है. आईपीएल को हमेशा से ही विश्व के कोने-कोन से प्यार मिलता रहा है. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि पूरी दुनिया से इस लीग में क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं और उन्हें एक साथ खेलने का मौका मिलता है.

INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2022 IPL Media Rights IPL Media Rights 2023 to 2027