टीम इंडिया को अजीत अगरकर ने एक साथ दी 4 बड़ी खुशखबरी, अब एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतना हुआ पक्का

author-image
Nishant Kumar
New Update
good news for team india these 4 players fit for asia cup and world cup 2023

Team India: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां वेस्टइंडीज और भारत के बीच क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होगी. यहां आयरलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टीम के सामने एशिया कप 2023 की चुनौती रहने वाली है. इस बड़े टूर्नामेंट के चलते टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि, इन खिलाड़ियों की चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिससे भारतीय टीम (Team India) और फैंस राहत की सांस ले सकेंगे.

ये खिलाड़ी जल्द ही Team India में वापसी करेंगे

BCCI की भद्दी राजनीति का शिकार हुआ ये धाकड़ ऑल राउंडर, 28 साल की उम्र में आ गई संन्यास की नौबत

मालूम हो कि लंबे समय से टीम इंडिया (Team India)के प्रमुख खिलाड़ी जसप्रित बुमराह , केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फैंस को खुश करने वाली एक रिपोर्ट आई है.
मीडिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एशिया कप 2023 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा पर अपडेट

ब्रेकिंग: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, KL Rahul हुए बाहर तो इस खिलाड़ी हुआ रिप्लेसमेंट ब्रेकिंग: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, KL Rahul हुए बाहर तो इस खिलाड़ी हुआ रिप्लेसमेंट

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा गया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इसी हफ्ते से बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. मालूम हो कि केएल राहुल आईपीएल 2023 मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे. इसके बाद हाल ही में उन्होंने अपनी सर्जरी कराई, अब वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवर हो रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं. वह चोट के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेले थे. लेकिन खबरों की मानें तो वह फिट हैं और गेंदबाजी भी शुरू कर दी है.

आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रित बुमराह और श्रेयस अय्यर टीम में होंगे

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में वापसी करेंगे. इसके लिए बुमराह ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. बुमराह के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है.

दरअसल, श्रेयस अय्यर इन दिनों एनसीए में हैं और रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. पीठ दर्द के कारण अय्यर को इस साल आईपीएल से भी दूर रहना पड़ा. इसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले सके. हालांकि, अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया (Team India)में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : W,W,W,W… बांग्लादेश को मिला जसप्रीत बुमराह को फेल करने वाला गेंदबाज, 1 ही मैच में झटके इतने विकेट कि सजदे में झुकी दुनिया

team india kl rahul shreyas iyer jasprit bumrah Prasidh Krishna