T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को झटका, IPL 2024 के बीच सूर्यकुमार यादव को लेकर आया हैरान करने वाला अपडेट
By Rubin Ahmad
Published - 19 Apr 2024, 11:08 AM

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. जिसमें कई विस्फोटक बल्लेबाजों को सिलेक्शन हो सकता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंजरी के बाद सीधा आईपीएल 2024 में नजर आए.
वह खराब फिटनेस की वजह से मुंबई के लिए शुरूआत के 2 मैचों में हिस्सा नहीं ले सके. लेकिन, उन्होंने मौका मिलते ही ताबड़तोड़ अंदाज में वापसी की. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हर कोई उनकी फिटनेस को लेकर काफी चिंतित है. क्या सूर्या वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेंगे या नहीं!
पंजाब के खिलाफ Suryakumar Yadav ने खोले हाथ
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया की अहम कड़ी है खासकर टी20 फॉर्मेट में. इस साल जून में टी20 विश्व कप खेला जाएगा. जिसके शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है.
- भारत के लिए अच्छी खबर यह कि सूर्यकुमार यादव की आईपीएल में वापसी हो चुकी है. वह मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस दौरान यादव अपनी फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों की पारी खेली.
- उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. टी20 विश्व कप से पहले इस तरह की पारी खेलना उन्हें वेस्टइंडीज में मनोबल प्रदान करेगा.
पूरी तरह हो जाएंगे फिट
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू में 40 दिनों का समय बचा है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यादव के पास पूरा मौका है कि वह आईपीएल में अपने आप को पूरी तरह से परख सकते हैं.
- हालांकि, उन्होंने आईपीएल में अभी कुल 4 मुकाबले खेल लिए हैं. इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश नहीं आई है.
- उनके बल्ले से चौके-छक्के भी खूब निकल रहे हैं जो रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अच्छी खबर है. सूर्या को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में रखा जाता है तो वह विपक्षी टीम के खिलाफ बड़ा इम्पैक्ट डाल सकते हैं.
IPL 2024 में कुछ ऐसा रहा सूर्या का प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव (Surryakumar Yadav) का प्रदर्शन अभी तक मिला-झुला रहा है उन्होंने शुरूआती 2 मैच मिस करने के बाद अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32.50 की औसत से 130 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 52 और पंजाब के विरूद्ध 78 रनों की पारी खेली. सूर्या के स्ट्राइक रेट की बात करे तो उन्होंने 171.05 स्ट्राइक रेट से रन कूटे हैं.
Tagged:
T20 World Cup 2024 indian cricket team IPL 2024 Suryakumar Yadav