एशिया कप 2025 शुरू होने से चंद घंटे पहले टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज़, ऋषभ पंत वापसी के लिए तैयार

Published - 09 Sep 2025, 09:57 AM | Updated - 09 Sep 2025, 09:58 AM

Good News For Team India Few Hours Before Start Of Asia Cup 2025 Rishabh Pant Is Ready To Return

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर बेहद आक्रामक फॉर्म में थे। लेकिन सीरीज का आखिरी मैच से पहले ही वो इंजरी का शिकार हो गए थे। जिसके चलते ऋषभ पंत आखिरी टेस्ट मैच में भाग भी नहीं ले सके थे।

एशिया कप की शुरुआत महज कुछ ही घंटों में होने वाली है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वापसी की तैयारी कर ली है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनके फिट होने की खबर सामने आई है।

ये भी पढ़ें- अक्षर (कप्तान), संजू (उपकप्तान), पाटीदार, ऋतुराज, खलील.... बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए B टीम इंडिया हुई DONE

एशिया कप शुरू होने से पहले फिट हुए Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एशिया कप के आगाज से पहले ही फिट हो गए हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वो टीम इंडिया की आगामी सीरीज के लिए तैयार हैं। अक्टूबर में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेली जाने वाली सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के दौरान ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी की संभावना है।

मैनचेस्टर टेस्ट में Rishabh Pant हुए थे चोटिल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। मैनचेस्टर के मैदान पर टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच खेल रही थी। इसी दौरान ऋषभ पंत के सीधे पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद में उनके पैर में फ्रैक्चर के बारे में जानकारी सामनी आई थी। जिसके बाद ऋषभ पंत ने भारत वापसी की थी।

इंजरी के बाद भी Rishabh Pant ने खेली थी 54 रनों की पारी

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान चोट के बाद भी एक शानदार पारी खेली थी। दरअसल, इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर पंत चोटिल हो गए थे। वो 37 के स्कोर पर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। इस दौरान पंत काफी चोट में दिखाई दिए थे।

लेकिन पारी के आखिर में जब टीम इंडिया को पंत की जरूरत थी, वो लंगड़ाते हुए एक बार फिर से मैदान पर उतरे थे। पैर में चोट लगने के बाद भी उन्होंने 54 रनों की अर्धशतकीय अहम पारी खेली थी। उस मैच को ड्रॉ कराने में पंत ने अपना अहम योगदान दिया था।

एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं है Rishabh Pant

ऋषभ पंत को एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि गौतम गंभीर की टी-20 की रणनीति में ऋषभ पंत शामिल नहीं है। इसे सीधे शब्दों में समझे तो, ऋषभ पंत की टी-20 फॉर्मेट में जगह नहीं बन रही है। हालांकि, ये सिर्फ रिपोर्ट का दावा है। टीम अनाउंसमेंट के समय ऋषभ पंत चोटिल थे। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में वो टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। जहां पर भारतीय टीम को वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में ऋषभ पंत को टी-20 सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं? ये देखने वाली बात होगी। मौजूदा समय में टीम इंडिया एशिया कप 2025 का हिस्सा है। जहां पर टीम को 10 सितंबर को यूएई के साथ अपना पहला मैच खेलना है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में टीम पर बोझ साबित होगा ये खिलाड़ी, मौका देने की गंभीर को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

Tagged:

indian cricket team team india bcci rishabh pant asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।