एशिया कप 2025 शुरू होने से चंद घंटे पहले टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज़, ऋषभ पंत वापसी के लिए तैयार
Published - 09 Sep 2025, 09:57 AM | Updated - 09 Sep 2025, 09:58 AM

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर बेहद आक्रामक फॉर्म में थे। लेकिन सीरीज का आखिरी मैच से पहले ही वो इंजरी का शिकार हो गए थे। जिसके चलते ऋषभ पंत आखिरी टेस्ट मैच में भाग भी नहीं ले सके थे।
एशिया कप की शुरुआत महज कुछ ही घंटों में होने वाली है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वापसी की तैयारी कर ली है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनके फिट होने की खबर सामने आई है।
एशिया कप शुरू होने से पहले फिट हुए Rishabh Pant
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एशिया कप के आगाज से पहले ही फिट हो गए हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वो टीम इंडिया की आगामी सीरीज के लिए तैयार हैं। अक्टूबर में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेली जाने वाली सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के दौरान ऋषभ पंत की भारतीय टीम में वापसी की संभावना है।
मैनचेस्टर टेस्ट में Rishabh Pant हुए थे चोटिल
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। मैनचेस्टर के मैदान पर टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच खेल रही थी। इसी दौरान ऋषभ पंत के सीधे पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद में उनके पैर में फ्रैक्चर के बारे में जानकारी सामनी आई थी। जिसके बाद ऋषभ पंत ने भारत वापसी की थी।
इंजरी के बाद भी Rishabh Pant ने खेली थी 54 रनों की पारी
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान चोट के बाद भी एक शानदार पारी खेली थी। दरअसल, इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर पंत चोटिल हो गए थे। वो 37 के स्कोर पर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। इस दौरान पंत काफी चोट में दिखाई दिए थे।
लेकिन पारी के आखिर में जब टीम इंडिया को पंत की जरूरत थी, वो लंगड़ाते हुए एक बार फिर से मैदान पर उतरे थे। पैर में चोट लगने के बाद भी उन्होंने 54 रनों की अर्धशतकीय अहम पारी खेली थी। उस मैच को ड्रॉ कराने में पंत ने अपना अहम योगदान दिया था।
🚨 REPORTS 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 8, 2025
Rishabh Pant is likely to return to the Indian team during the Test series against West Indies or the white-ball series against Australia in October. 🇮🇳#Cricket #Pant #India #Sportskeeda pic.twitter.com/OR1A1YSVEe
एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं है Rishabh Pant
ऋषभ पंत को एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि गौतम गंभीर की टी-20 की रणनीति में ऋषभ पंत शामिल नहीं है। इसे सीधे शब्दों में समझे तो, ऋषभ पंत की टी-20 फॉर्मेट में जगह नहीं बन रही है। हालांकि, ये सिर्फ रिपोर्ट का दावा है। टीम अनाउंसमेंट के समय ऋषभ पंत चोटिल थे। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में वो टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। जहां पर भारतीय टीम को वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में ऋषभ पंत को टी-20 सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं? ये देखने वाली बात होगी। मौजूदा समय में टीम इंडिया एशिया कप 2025 का हिस्सा है। जहां पर टीम को 10 सितंबर को यूएई के साथ अपना पहला मैच खेलना है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर