IND vs SA: सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय खिलाड़ियों दी ये फैसिलिटी

Published - 15 Dec 2021, 07:35 AM

Team India vs South Africa

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचो की सीरीज खेली जानी है. जिससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को बड़ी राहत दी है. इस सीरीज को खेलने के लिए भारतीय टीम 16 दिसंबर को रवानी होगी.

दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों दी ये फैसिलिटी

भारत और दक्षिण अफ्रीका का यह दौरा 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन बाद में ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इसमें बदलाव किए गए. वही भारतीय टीम इस दौरे के लिए मुंबई से 16 दिसंबर को उड़ान भरेगी. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को बड़ी राहत दी है. जहां दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टीम इंडिया को कड़े कोरोना प्रोटोकॉल से गुजरने की जरूरत नहीं होगी.

IND vs SA से पहले खिलाड़ियों को एक रहना होगा इतने दिन क्वारंटाइन

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टीम इंडिया को कड़े कोरोना प्रोटोकॉल से गुजरने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय टीम को बस एक दिन क्वारंटाइन रहना होगा, जहां सभी खिलाड़ियों के तीन कोविड-19 टेस्ट किए जाएंगे. जिसमें खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर सभी नतीजे नेगेटिव आते हैं तो उन्हें आइसोलेशन से बाहर आने की परमिशन मिल जाएगी. हालांकि है कि पूरी भारतीय टीम इस समय मुंबई में तीन दिनों के क्वारंटाइन पीरियड से गुजर रही है.

कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों के साथ परिवार के किसी सदस्य को शामिल करने की अनुमति नहीं दीं गई. खिलाड़ियो की कोरोना रिपोर्ट आने में एक दिन से अधिक समय नहीं लगेगा.

19 दिसंबर से प्रैक्टिस शुरू कर सकती है इंडिया

भारतीय टीम चार्टर्ड फ्लाइट से दक्षिण अफ्रीका जाएगी और वहां पहुंचते ही बायो बबल में शामिल हो जाएगी. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टीम इंडिया को कड़े कोरोना प्रोटोकॉल से गुजरने की जरूरत नहीं होगी. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों की कोरोना टेस्टिंग की जाएगी. खिलाड़ियों के सभी नतीजे नेगेटिव आते हैं, आइसोलेशन से बाहर की प्रक्रिया खत्म कर दिया जाएगा. जिसके बाद खिलाड़ी 19 दिसंबर से अपना अभ्यास शुरू कर सकते हैं.

Tagged:

IND VS SA
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर