WTC में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट हुआ ये खतरनाक ऑलराउंडर

Published - 14 Jun 2023, 04:04 PM

good news for team india before asia-cup 2023, washington sundar confirms his fit

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी फिट घोषित हो गया है जो अकेले दम टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखता है. संभव है बीसीसीआई उस खिलाड़ी की क्षमता को देखते हुए आगामी एशिया कप में उसे मौका दे. आप सोच रहे होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. दरअसल, हम भारतीय टीम के एक स्टार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो IPL 2023 के दौरान इंजर्ड हो गया था.

एशिया कप से पहले हुए फिट

Washington Sundar

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि लोअर मीडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज और उपयोगी स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) फिट हो गए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने खुद अपने फिट होने की जानकारी दी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर इससे संबंधित खबरें चल रही हैं. वाशिंगटन सुंदर की एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.

IPL के दौरान हुए इंजर्ड

Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खलेते हैं और टीम की मजबूत कड़ी हैं. इस सीजन मे 7 मैच खेलने के बाद वे इंजर्ड होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. वाशिंगटन सुंदर का बाहर होना हैदराबाद के लिए बड़ा झटका था और इसका असर मैच के परिणाम पर भी पड़ा और इस साल ये टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे रही.

वाशिंगटन सुंदर का करियर

Washington Sundar

हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाडियों की वजह से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला है बावजूद इसके जो भी मौके उन्हें मिले हैं उसमें उन्होंने अपनी क्षमता और उपयोगित साबित की है. वाशिंगटन सुंदर ने 4 टेस्ट में 3 अर्धशतक जड़ते हुए 265 रन और 6 विकेट. 16 वनडे मैचों में 233 रन और 16 तथा 35 टी 20 मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका तो ज्यादा नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 29 विकेट लिए हैं. इस प्रदर्शन के आधार पर वाशिंगटन सुंदर को भविष्य का एक बड़ा सुपरस्टार माना जाता है.

ये भी पढ़ें- विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के मैचों की डेट हुई कंफर्म, अब इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

Tagged:

indian cricket team team india asia cup 2023 Washington Sundar