टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्या के लिए खुशखबरी, भारत के सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Published - 02 Sep 2025, 01:04 PM | Updated - 02 Sep 2025, 01:15 PM

Good News For Surya Before T20 World Cup 2026 India Biggest Enemy Player Retires

T20 World Cup 2026: अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 का आयोजन होने वाला है। फरवरी-मार्च में इस टूर्नामेंट का आयोजन की पूरी संभावना है। भारतीय टीम ने पिछला विश्वकप अपने नाम किया था, अब एक बार फिर से टीम इंडिया खिताब की दावेदारी पेश कर रही है।

टी-20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले ही टीम इंडिया और भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को परेशानी खड़ी करने वाले स्टार खिलाड़ी ने विश्व कप से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए....

सूर्या का बेस्ट फ्रेंड होने का इस खिलाड़ी को मिला फायदा, अय्यर को छोड़ इसे मिला एशिया कप का टिकट

T20 World Cup से पहले इस खिलाड़ी ने ले लिया टी-20 से संन्यास

जैसा कि हमने आपको बताया कि अगले साल आईसीसी टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) का आयोजन होना है। लेकिन इस आयोजन से करीब 6 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Retirement) ने टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने वनडे विश्व कप और टेस्ट फॉर्मेट के लिए फिटनेस बनाए रखने के उद्देश्य से फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, रिटायरमेंट को लेकर खिलाड़ी ने कहा कि-

"टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप में, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय ग्रुप में थे और इस दौरान खेलने का बहुत मजा आया। 2027 में होने वाले भारत के टेस्ट दौरे, एशेज और एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का यही मेरा सबसे अच्छा तरीका है।"

विश्व कप में किया था सूर्या और रोहित को आउट

आगामी टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) से पहले मिचेल स्टार्क द्वारा टी-20 से रिटायरमेंट तमाम विरोधी टीमों के लिए अच्छी खबर है। स्टार्क न सिर्फ टी-20 बल्कि सभी फॉर्मेट में घातक खिलाड़ी हैं। 35 साल के खिलाड़ी द्वारा पिछले आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के खिलाफ मुकाबले में टीम के लिए मुश्किल खड़ी की गई है। मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो अहम विकेट हासिल किए थे।

मैच में उन्होंने पहले सूर्यकुमार यादव को 31 रनों पर आउट किया था। वहीं, तत्कालीन टी-20 कप्तान रोहित शर्मा को शतक से पहले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया था। हिटमैन को स्टार्क ने 41 गेंदों पर 92 रनों के स्कोर का आउट किया था। हालांकि, टीम इंडिया को इस मैच में 24 रनों से जीत मिली थी। ऐसे में अगले विश्व कप से लिए कप्तान सूर्या के लिए ये अच्छी खबर है।

शानदार हैं मिचेल स्टार्क के आंकड़े

मिचेल स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है। वो एडम जैम्पा के बाद इस फॉर्मेट में अपने देश के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 65 टी-20 मैचों में 79 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं।

लेकिन अब उन्होंने टी-20 (T20 World Cup 2026) से रिटायरमेंट ले ली है। इसी के साथ ही उनके टेस्ट और वनडे का आंकड़े भी शानदार हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैचों मे 402 विकेट लिए हैं और 127 वनडे मैचों में 244 विकेट अपने नाम किए हैं। अब खिलाड़ी का पूरा ध्यान आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 पर है।

फॉर्मेटमैचविकेटऔसतइकोनॉमी
टेस्ट10040227.023.41
वनडे12724423.405.26
टी20657923.817.74

T20 World Cup के लिए शेड्यूल का ऐलान, जाने कब और कहा टीम इंडिया खेलेगी अपने मुकाबले

Tagged:

pat cummins australia cricket team mitchell starc T20 World Cup 2026
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

मिचेल स्टार्क ने साल 2024 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था, जोकि आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 का मुकाबला था। इसके बाद वो टी-20 टीम से बाहर हैं।

मिचेल स्टार्क ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी। अब तक वो कंगारू टीम के लिए 65 मैचों के 7.74 की इकॉनमी से 79 विकेट लिए हैं।